‘उन्हें जो कहना कहने दो...’ माइकल एथरटन के दावा का स्कॉट बोलैंड ने एशेज को लेकर दिया करारा जवाब

Scott Boland: एशेज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने माइकल एथरटन की आलोचना का करारा जवाब दिया है।

iconPublished: 23 Oct 2025, 12:01 AM
iconUpdated: 23 Oct 2025, 12:08 AM

Scott Boland reply to Michael Atherton: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन को करारा जवाब दिया है। हाल ही में एथरटन ने अपने कॉलम में लिखा था कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बोलैंड से डर नहीं लगता, जबकि उनके नाम 14 टेस्ट में 62 विकेट हैं।

एथरटन की इस टिप्पणी ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी, लेकिन बोलैंड ने शांत और आत्मविश्वास से भरा जवाब देते हुए कहा “उन्हें जो कहना है, कहने दो। बोलैंड, जिन्होंने 2023 की एशेज सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया था, अब एक बार फिर वापसी करने को तैयार हैं।

एथरटन की टिप्पणी पर Scott Boland का करारा जवाब

2023 की एशेज सीरीज में स्कॉट बोलैंड केवल दो टेस्ट में दो विकेट ही ले पाए थे और 231 रन खर्च किए थे। उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं था, खासकर उस गेंदबाज के लिए जिसने अपने टेस्ट डेब्यू पर मेलबर्न में सात विकेट लेकर तहलका मचा दिया था।

Scott Boland took eight wickets, Victoria vs New South Wales, Melbourne, Sheffield Shield, October 17, 2025

लेकिन एथरटन की आलोचना के बाद बोलैंड (Scott Boland) ने बड़ा दिल दिखाया। उन्होंने कहा, “मैंने वो बयान देखा, मेरे कजिन ने मुझे भेजा था। मजाकिया तौर पर। मुझे पता है कि पहले टेस्ट से पहले ऐसे बयान आते रहेंगे। उन्हें जो कहना है कहने दो।” बोलैंड ने साफ कहा कि वह बाहरी शोर से प्रभावित नहीं होते और अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

टीम में जगह को लेकर असमंजस

हालांकि बोलैंड ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने को लेकर पूरी तरह यकीन नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क फिट रहते हैं तो शायद उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है।

Scott Boland celebrates his match haul of 10 wickets, Australia vs India, 5th Test, Sydney, Day 3, January 5, 2024

फिर भी बोलैंड (Scott Boland) ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा, “अगर मैं 12वां खिलाड़ी भी रहूं, तो भी मैं खुश रहूंगा। क्योंकि मुझे पता है कि अगर कोई बदलाव हुआ तो मैं अगली पंक्ति में हूं।” उनका यह आत्मविश्वास उनके जुझारू रवैये को दर्शाता है।

एशेज से पहले तैयार हैं Scott Boland

बोलैंड ने माना कि पिछली एशेज में खराब प्रदर्शन के कारण वे मानसिक रूप से परेशान थे, लेकिन अब वे खुद को बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “शायद मैं उस समय चीजों को लेकर ज़्यादा सोच रहा था। अब मैं बस अपनी लय जल्दी पकड़ना चाहता हूं।”

Read More Here:

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल