T20 WC 2026 खेलने को तैयार स्कॉटलैंड, ICC के फैसले पर जय शाह से की बातचीत

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के बाहर होने के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया। जय शाह से बातचीत के बाद स्कॉटलैंड ने इनविटेशन स्वीकार किया और भारत आने की तैयारी शुरू कर दी है।

iconPublished: 25 Jan 2026, 03:34 PM
iconUpdated: 25 Jan 2026, 03:42 PM

Scotland ready for T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा और अहम फैसला लिया है। बांग्लादेश की टीम के हटने के बाद टूर्नामेंट में खाली हुई जगह अब स्कॉटलैंड को दे दी गई है। यह फैसला दुबई में हुई ICC की अहम बैठक के दौरान लिया गया, जिसकी पुष्टि खुद ICC ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए की।

दरअसल, ICC की ओर से 24 घंटे की डेडलाइन दिए जाने के बावजूद बांग्लादेश सरकार ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया। सुरक्षा और अन्य कारणों को लेकर बनी असहमति के बाद ICC के पास कोई और विकल्प नहीं बचा और अंततः स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल करने का फैसला किया गया।

T20 WC 2026: क्रिकेट स्कॉटलैंड के CEO ने किया इनविटेशन स्वीकार

टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री मिलने के बाद क्रिकेट स्कॉटलैंड की तरफ से आधिकारिक बयान भी सामने आ गया है। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने पुष्टि की है कि ICC ने उनकी मेंस टीम को आगामी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए इनवाइट किया है और इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है।

Brad Currie bowled Travis Head for a golden duck, Scotland vs Australia, 2nd T20I, Edinburgh, September 6, 2024

क्रिकेट स्कॉटलैंड की CEO ट्रुडी लिंडब्लेड ने कहा कि 24 जनवरी की सुबह उन्हें ICC की ओर से एक लेटर मिला था, जिसमें टीम की उपलब्धता को लेकर पूछा गया था। उन्होंने साफ कहा कि स्कॉटलैंड इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है और बोर्ड ने बिना किसी हिचक के इस ऑफर को स्वीकार किया।

T20 WC 2026: जय शाह से बातचीत के बाद स्कॉटलैंड को मिली पुष्टि

क्रिकेट स्कॉटलैंड के चेयरमैन विल्फ वॉल्श ने भी इस फैसले को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि ICC चेयरमैन जय शाह ने खुद उन्हें फोन कर यह जानकारी दी कि स्कॉटलैंड को मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने का आधिकारिक इनविटेशन दिया जा रहा है।

वॉल्श ने कहा कि टीम की ओर से इस मौके को स्वीकार करना गर्व की बात है और स्कॉटलैंड इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने ICC और जय शाह का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उनके खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक अवसर है।

T20 WC 2026: ग्लोबल स्टेज पर खुद को साबित करने का सुनहरा मौका

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2026) में खेलना स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के लिए लाखों दर्शकों के सामने खुद को साबित करने का बड़ा मंच है। बोर्ड ने माना कि यह मौका भले ही असाधारण परिस्थितियों में मिला हो, लेकिन टीम इसे पूरी गंभीरता से ले रही है।

A dejected Richie Berrington, Mark Watt and Matthew Cross walk back, Australia vs Scotland, T20 World Cup 2024, Gros Islet, June 15, 2024

स्कॉटलैंड के खिलाड़ी पिछले कुछ हफ्तों से लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं और अब जल्द ही भारत पहुंचकर वहां की परिस्थितियों में ढलने की तैयारी करेंगे। टीम का लक्ष्य सिर्फ हिस्सा लेना नहीं, बल्कि टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ना है।

T20 WC 2026: भारत आने की तैयारी में स्कॉटलैंड की टीम

क्रिकेट स्कॉटलैंड ने साफ किया है कि उनकी टीम जल्द ही भारत के लिए रवाना होगी, ताकि पिच, मौसम और हालात के अनुसार खुद को ढाल सके। बोर्ड को भरोसा है कि उनके खिलाड़ी इस बड़े मंच पर पूरी ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे।

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन