आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्कॉटलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश की जगह मिले इस मौके के बाद स्कॉटलैंड ग्रुप C में भारत में अपने सभी मुकाबले खेलेगा।
T20 World Cup 2026 के लिए स्कॉटलैंड ने किया टीम का ऐलान, बांग्लादेश की जगह मिली है एंट्री
Scotland announced squad for T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर स्कॉटलैंड क्रिकेट ने बड़ा ऐलान कर दिया है। अचानक मिले मौके के बाद स्कॉटलैंड की टीम अब ग्लोबल मंच पर खुद को साबित करने के इरादे से उतरने को तैयार है। खास बात यह है कि इस बार स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह शामिल किया गया है, जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान खींच लिया है।
टीम मैनेजमेंट ने संतुलित और अनुभव से भरपूर स्क्वाड चुना है। कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी रिची बेरिंगटन को सौंपी गई है। बोर्ड को भरोसा है कि उनका नेतृत्व युवा खिलाड़ियों को बड़े मुकाबलों में आत्मविश्वास देगा और टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी।
T20 World Cup: ग्रुप C में खेलेगी स्कॉटलैंड की टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड को ग्रुप C में जगह मिली है। इस ग्रुप में स्कॉटलैंड का सामना वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, इटली और नेपाल जैसी मजबूत टीमों से होगा। आईसीसी ने स्कॉटलैंड के लिए वही शेड्यूल तय किया है, जो पहले बांग्लादेश के लिए बनाया गया था। ऐसे में स्कॉटलैंड अपने सभी लीग मुकाबले भारत की सरजमीं पर खेलेगा, जो टीम के लिए बड़ी चुनौती के साथ-साथ सुनहरा मौका भी होगा।

T20 World Cup: कोलकाता और मुंबई में होंगे लीग मुकाबले
स्कॉटलैंड अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी 2026 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ंत होगी। ये तीनों मुकाबले कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे। वहीं ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ होगा। इन मुकाबलों के नतीजे तय करेंगे कि स्कॉटलैंड आगे के दौर में जगह बना पाएगा या नहीं।
T20 World Cup: कैसे मिला स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप का टिकट
गौरतलब है कि स्कॉटलैंड पहले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था। यूरोपियन क्वालीफायर में इटली के खिलाफ हार के चलते टीम बाहर हो गई थी। लेकिन हालात तब बदले जब बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया। वेन्यू बदलने की मांग को आईसीसी ने मंजूरी नहीं दी, जिसके बाद बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया और स्कॉटलैंड को मौका मिल गया।

T20 World Cup: स्कॉटलैंड का स्क्वाड
रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉम ब्रूस, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैडली करी, ओलिवर डेविडसन, क्रिस ग्रीव्स, ज़ैनुल्लाह इहसान, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, फिनले मैकक्रीथ, ब्रैंडन मैकमुलन, जॉर्ज मुन्सी, सफयान शरीफ, मार्क वाट, ब्रैडली व्हील।
ट्रैवलिंग रिजर्व: जैस्पर डेविडसन, जैक जार्विस
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: मैकेंजी जोन्स, क्रिस मैकब्राइड, चार्ली टियर
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन