बाबर आजम तोड़ देंगे रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड! सिर्फ 9 रन बनाते ही इस फेहरिस्त में नीचे खिसक जाएंगे हिटमैन

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बड़ा क्रिकेट रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर हैं। वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में सिर्फ 9 रन बनाकर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

iconPublished: 28 Oct 2025, 12:13 AM
iconUpdated: 28 Oct 2025, 12:15 AM

Babar Azam Will Break Rohit Sharma's Big Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम एक ऐतिहासिक उपलब्धि के बेहद करीब खड़े हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बाबर के पास भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक बड़ा कीर्तिमान तोड़ने का मौका है।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का ये रिकॉर्ड फिलहाल रोहित शर्मा के नाम है। विराट कोहली के साथ इस लिस्ट में जोस बटलर जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।

बाबर आजम की पाकिस्तान टीम में वापसी

बाबर आजम (Babar Azam) के लिए ये सीरीज (पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका) कई मायनों में अहम है। एशिया कप 2025 से पहले उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उनकी फॉर्म और टीम में जगह को लेकर काफी सवाल उठे थे। लेकिन अब कोच माइक हेसन ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा टी20 टीम में शामिल किया है। उनकी वापसी सीधे इस बड़े रिकॉर्ड की दहलीज़ पर हुई है, जिससे सीरीज का रोमांच और बढ़ गया है।

Scoring just 9 runs and Babar Azam will break Rohit Sharma's big record of Most T20I runs in PAK vs SA

Babar Azam के आंकड़े

बाबर आजम (Babar Azam) अपनी क्लासिक बल्लेबाजी और टेक्निक के लिए जाने जाते हैं। टी20 फॉर्मेट में भी उनका औसत 39.84 है, जो उन्हें बाकी दिग्गजों से अलग खड़ा करता है। इतना ही नहीं, बाबर अब तक टी20 में 39 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं, जो विराट कोहली के बराबर है। यह अपने आप में दर्शाता है कि वह कितने स्थिर और भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी देश पारियां रन औसत स्ट्राइक रेट
रोहित शर्मा भारत 151 4231 32.05 140.85
बाबर आजम* पाकिस्तान 121 4223 39.84 129.22
विराट कोहली भारत 117 4188 48.70 137.04

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल