Fire On Pitch: ग्राउंड्समैन ने पिच पर लगाई आग तो रद्द हुआ मैच, जानें पूरा माजरा

Fire on Pitch: स्कॉटलैंड और नामीबिया के मुकाबले से पहले बारिश ने खलल डाला, जिसके बाद ग्राउंड स्टाफ पिच को आग से सुखाते हुए नजर आए।

iconPublished: 30 Aug 2025, 11:58 PM

SCO vs NAM: कनाडा के किंग सिटी में आईसीसी वर्ल्ड कप लीग-2 के मुकाबले से पहले एक अजीब नज़ारा देखने को मिला। नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले ग्राउंड स्टाफ ने गीली पिच को सुखाने के लिए आग का इस्तेमाल किया। इसके बावजूद हालात नहीं सुधरे और मुकाबले को रद्द करना पड़ा।

बारिश के कारण मैच की शुरुआत पहले ही टल गई थी और दिनभर पिच का कई बार निरीक्षण किया गया। मैच शुरू करने की आखिरी समय-सीमा रात 9 बजकर 2 मिनट तय की गई थी। इसी बीच क्रिकेट स्कॉटलैंड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें साझा कीं, जिनमें ग्राउंड स्टाफ को आग से पिच सुखाने की कोशिश करते देखा गया। हालांकि इस कोशिश का कोई नतीजा नहीं निकला और मैच को अंततः रद्द करना पड़ा।

SCO vs NAM: कैसी है दोनों टीमों की स्थिति

इस मैच (SCO vs NAM) से पहले दोनों टीमों का फॉर्म एक-दूसरे से बिल्कुल अलग था। नामीबिया ने हाल ही में मेज़बान कनाडा को 5 विकेट से हराया था, जबकि स्कॉटलैंड को नीदरलैंड्स के खिलाफ हाई-स्कोरिंग मैच में हार झेलनी पड़ी थी। स्कॉटलैंड ने उस मैच में 369 रन बनाए थे, लेकिन नीदरलैंड्स ने 4 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

Image

अंकतालिका में भी दोनों टीमों की स्थिति अलग है। मैथ्यू क्रॉस की अगुआई वाली स्कॉटलैंड टीम फिलहाल तीसरे स्थान पर है। उसने 21 मुकाबलों में 11 जीत दर्ज की हैं जबकि 7 हारे हैं और 3 मुकाबले बेनतीजा रहे। दूसरी ओर नामीबिया 22 में से सिर्फ 8 मैच जीत पाई है और 13 हारे हैं। वह छठे स्थान पर है। वहीं अमेरिका की टीम 20 में से 14 जीत के साथ अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है।

Image

SCO vs NAM: आगे का शेड्यूल

स्कॉटलैंड का अगला मुकाबला 31 अगस्त को कनाडा से होगा, जबकि नामीबिया 2 सितंबर को कनाडा से भिड़ेगी। भले ही नामीबिया 2027 आईसीसी वनडे विश्व कप की सह-मेजबान है, लेकिन उसका इस टूर्नामेंट में खेलना अभी पक्का नहीं है। वहीं स्कॉटलैंड भी लंबे समय से वनडे विश्व कप से दूर है। नामीबिया आखिरी बार 2003 में और स्कॉटलैंड 2015 में विश्व कप खेली थी। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए लीग-2 के आने वाले मुकाबले बेहद अहम साबित होंगे।

Read more: Exclusive: मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में कब होता है 'निगेटिव' माहौल? रितिक शौकीन ने SPORTS YAARI पर खोला राज

Follow Us Google News