ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में DPL 2025 खेलेगी पुरानी दिल्ली 6, कप्तान वंश बेदी बोले- 'इस साल मिलेगा नया स्टार'

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 2 अगस्त से शुरू हो चुका है, लेकिन कई फैंस ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम पुरानी दिल्ली 6 के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

iconPublished: 05 Aug 2025, 09:47 AM
iconUpdated: 05 Aug 2025, 11:34 PM

Purani Dilli 6 captain Vansh Bedi on Rishabh Pant: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) 2 अगस्त से शुरू हो गया है। जिसमें अब तक पांच मैच खेले जा चुके हैं। लेकिन 5 अगस्त का मैच खास है। क्योंकि 5 अगस्त को ऋषभ पंत की टीम पुरानी दिल्ली 6 अपना पहला मैच खेलेगी। लेकिन पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण पंत इस सीजन में अपनी करिश्माई बल्लेबाजी नहीं दिखा पाएंगे।

पिछले सीजन में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली पुरानी दिल्ली 6 टीम इस बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतर रही है। टीम के कप्तान वंश बेदी ने खुद यह इरादा जाहिर किया है।

Rishabh Pant की कमी के बीच 'नए स्टार' की उम्मीद

वंश बेदी इस लीग में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। अपना अनुभव शेयर करते हुए वंश ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व का पल है। मैंने क्लब क्रिकेट में कप्तानी की है, लेकिन डीपीएल में पुरानी दिल्ली 6 की कप्तानी करना एक खास ज़िम्मेदारी है। हम पूरी तैयारी के साथ आए हैं और हमारी नजर ट्रॉफी पर है।"

DPL 2025 Purani Dilli 6 Schedule PD vs WD Match

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी पर वंश बेदी ने कहा, "पंत भाई की गैरमौजूदगी हमारे लिए बहुत बड़ा झटका है। हम उन्हें और उनके फैंस को बहुत मिस कर रहे हैं। लेकिन इस बार, उम्मीद है कि एक नया सितारा उभरेगा जो सभी का दिल जीत लेगा।"

टीम के मालिक ने खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

पुरानी दिल्ली 6 के मालिक आकाश नांगिया ने कहा, "हम अपने पहले मैच को लेकर आश्वस्त हैं। खिलाड़ी जीत के लिए बेताब हैं और उनकी तैयारी भी बेहतरीन रही है। हम एक मजबूत शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं।"

आपको बता दें कि 5 अगस्त के मैच के बाद, 'पुरानी दिल्ली 6' 7 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस, 8 अगस्त को नई दिल्ली टाइगर्स और 27 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ खेलेगी। सभी मैच दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है।

DPL 2025 में पुरानी दिल्ली 6 की पूरी टीम

वंश बेदी (कप्तान), ऋषभ पंत, ललित यादव, देव लाकड़ा, आयुष सिंह, समर्थ सेठ, आरुष मल्होत्रा, सार्थक पाल, अग्रीम शर्मा, विवेक यादव, युग गुप्ता, उधव मोहन, प्रणव पंत, प्रिंस मिश्रा, रुशाल सैनी, आर्यन कपूर, प्रदीप पाराशर, एकांश डोबाल, आदित्य मल्होत्रा, रजनीश दादर, आशीष चौरसिया, कुश नागपाल, ध्रुव चौहान, गौरव सरोहा

Read More Here:

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दिखा गजब का जज्बा... टूटे पैर के साथ उतरे थे ऋषभ पंत; अब टूटा हाथ लेकर बल्लेबाजी के लिए आए क्रिस वोक्स

पाकिस्तानी अंपायर के फैसले पर Mohammed Siraj ने दिखाया अलग अंदाज, जो रूट को नॉटआउट देने पर बजाई तालियां; VIDEO

IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर

IND vs ENG Test: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

Follow Us Google News