SAW vs BANW: आंखों में आंसू और टूटे दिल के साथ रोती दिखी बांग्लादेशी खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले को 3 विकेट से जीता

SAW vs BANW: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में सोमवार, 13 अक्टूबर को बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 14 Oct 2025, 08:56 AM
iconUpdated: 14 Oct 2025, 09:07 AM

SAW vs BANW: क्रिकेट में एक कहावत है कि जब तक मुकाबले की आखिरी गेंद न डाली जाए तब तक मैच खत्म नहीं होता है। विमेंस वर्ल्ड कप के साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SAW vs BANW) के मुकाबले में मैच आखिरी गेंद तक तो नहीं गया लेकिन आखिरी ओवर तक रोमांचक मैच खेला गया। जिसमें साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया।

एक वक्त मैच पूरी तरह से बांग्लादेश की गिरफ्त में था लेकिन साइथ अफ्रीका की खिलाड़ियों ने धैर्य नहीं छोड़ा और नतीजा ये रहा कि मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेश की महिला खिलाड़ी टूटे दिल के साथ और आंखों में आंसू के साथ मैदान से बाहर गईं।

SAW vs BANW: मैच का हाल

मैच (SAW vs BANW) में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग की और 50 ओवर में 6 विकेट पर 232 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 51 रन शोरना अख्तर ने बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। अब साउथ अफ्रीका के सामने 233 रन का लक्ष्य था, जिसे उन्होंने 3 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया।

Image

साउथ अफ्रीका ने जीत तो हासिल की ही लेकिन इसके साथ-साथ सभी को हैरान भी कर दिया क्योंकि कोई चीज एक बार हो तो समझ आता है लेकिन, महिला विश्व कप 2025 में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ जो कमाल किया, वो लगातार उसके दूसरे मैच में दिखा था।

SAW vs BANW: साउथ अफ्रीका ने जबड़े से छीनी जीत

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश (SAW vs BANW) को तब हराया, जब रन चेज में उसकी आधी टीम, यानी 5 बल्लेबाज सिर्फ 78 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। साउथ अफ्रीका ने ऐसा ही कमाल पिछले मैच में भारत के खिलाफ भी किया था, जहां 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसके 5 विकेट सिर्फ 81 रन पर गिर गए थे। मतलब, लगातार महिला वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने अपने विरोधी के जबड़े से जीत को छीनकर दिखाया है।

बांग्लादेश की खिलाड़ी हुई भावुक

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑलराउंडर मैरिजैन कैप और क्लोई ट्रायोन के अर्धशतकों की बदौलत टीम ने वापसी की। मैच का फैसला आखिरी ओवरों में हुआ जब नादिन डी क्लर्क और मसाबता क्लास ने मिलकर 37 रन बनाए। आखिरी ओवर में आठ रनों की जरूरत थी और डी क्लर्क ने तीन गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी। आखिरी ओवर फेंकने वाली बांग्लादेश की गेंदबाज नाहिदा आंसू बहाती दिखीं और ड्रेसिंग रूम में भी कई खिलाड़ी अपना चेहरा छिपाए हुए थे जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत का जश्न मना रही थी।

Read More: 'गुजरात से निकल जाओ...' बाउंड्री के पास बैठकर सैंडविच खा रहे थे साई सुदर्शन, फैन ने कर डाली अजीबो-गरीब अपील; VIDEO

'जबाव देना जरूरी...' एशिया कप फाइनल में बुमराह के प्लेन क्रैश सेलिब्रेशन देख हैरान थे कैप्टन सूर्या, हारिस रऊफ को दिया करारा जवाब

‘इस पिच पर 200 विकेट…’ वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 ओवर फील्डिंग करने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने दिया बड़ा बयान