Sarfaraz Khan की 3 साल बाद IPL में एंट्री, लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर खुशी से झूम उठी; दिल छूने वाला रिएक्शन VIRAL

Sarfaraz Khan in CSK, Anaya Bangar Reaction: सरफराज खान की आईपीएल वापसी पर लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर ने अपने दोस्त को बधाइयां दी है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 17 Dec 2025, 06:00 PM
iconUpdated: 17 Dec 2025, 06:11 PM

Sarfaraz Khan in CSK, Anaya Bangar Reaction: टीम इंडिया के लिए खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान की एक बार फिर से आईपीएल में एंट्री हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने सरफराज खान को 75 लाख में खरीद कर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है। इसी के साथ उनकी 3 साल बाद आईपीएल में वापसी हुई है।

सरफराज खान की आईपीएल वापसी पर लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर ने अपने दोस्त को बधाइयां दी है। अनाया इस मौके पर खुशी से फूली नहीं समाई और उन्होंने सरफराज के पोस्ट पर ऐसा रिएक्शन दिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Sarfaraz Khan ने CSK को किया शुक्रिया

दरअसल, सरफराज खान (Sarfaraz Khan) जो आखिरी बार IPL 2023 में खेले थे, अब आईपीएल 2026 में सीएसके की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। सरफराज खान को आईपीएल ऑक्शन के मैन राउंड में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा, लेकिन अंत में उन्हें उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये में CSK ने खरीद लिया। कई साल तक टीमों से नजरअंदाज होने के बाद सरफराज ने CSK का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस फ्रेंचाइजी ने उनके करियर को नई दिशा दी है।

अनाया बांगर का रिएक्शन

सरफराज खान ने सीएसके का एक पोस्ट शेयर करते किया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके लिए एक पोस्टर बनाया था। इस पोस्टर के कमेंट सेक्शन में अनाया बांगर ने ताली और आग वाला इमोशी शेयर किया। फैंस अनाया और सरफराज की दोस्ती पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

Sarfaraz Khan Anaya Bangar
Sarfaraz Khan Anaya Bangar

अनाया बांगर ने कराया जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन

IPL 2025 के दौरान अनाया सरफराज खान के घर भी गई थीं, जहां उन्होंने उनके और उनके परिवार के साथ वक्त बिताया था। अनाया ने सोशल मीडिया पर सरफराज और उनके पिता नौशाद खान के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं।

View this post on Instagram

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

पिछले साल अनाया बांगर ने सोशल मीडिया पर हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर रिअफर्मिंग सर्जरी के बाद अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में जानकारी दी थी। अनाया का पहले नाम आर्यन था। वह एक एथलीट हैं और अपने पिता संजय बांगर की तरह एज-ग्रुप क्रिकेट भी खेल चुकी हैं।

Read More: पिता चलाते थे रिक्शा, बेटा अब IPL में धूम मचाने को तैयार; MS Dhoni भी कर चुके हैं इस गेंदबाज की सराहना, कौन है ये क्रिकेटर?

Varun Chakaravarthy ने कर दिखाया वो कारनामा जो नहीं कर पाए बुमराह, ICC Ranking में बिखेरा जलवा

IND vs SA 4th T20 से पहले टीम इंडिया की जीत हुई पक्की! प्लेइंग XI में कमाल दिखाएगी ये 'लकी जोड़ी'