Sarfaraz Khan क्या कसूर? इंडिया-ए टीम से कटा सरफराज खान का पत्ता, फिर हुई अनदेखी; BCCI के फैसले पर फूटा फैंस का गुस्सा

Sarfaraz Khan: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 2 चार दिवसीय मुकाबले के लिए स्क्वाड में एक बार फिर सरफराज खान को मौक़ा नहीं दिया गया है।

iconPublished: 21 Oct 2025, 03:43 PM
iconUpdated: 21 Oct 2025, 03:57 PM

Sarfaraz Khan snubbed from India A squad: बीसीसीआई ने 21 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए इंडिया A टीम का एलान किया है। चोट से वापसी कर रहे ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि साई सुदर्शन को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

इस स्क्वॉड में आयुष म्हात्रे, नारायण जगदीशन, रजत पाटीदार, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि, लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है और उन्हें इस सीरीज में मौका नहीं मिला है।

Sarfaraz Khan को फिर नहीं मिला मौका

भारतीय प्रतिभाशाली बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक बार फिर इंडिया A टीम में जगह नहीं मिली है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर इंडिया A की ओर से खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और 92 रनों की पारी खेली थी।

इसके बाद चोट के कारण वे कुछ समय के लिए टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर जमकर काम किया और करीब 10 किलोग्राम वजन भी कम किया। रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए वापसी करते हुए उन्होंने 74 रनों की पारी खेली, इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है।

फैंस ने भी जताई नाराजगी

इंडिया A के स्क्वाड में सरफराज खान का नाम नहीं होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। प्रशंसकों का मानना है कि सरफराज को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में पोस्ट शेयर किए और चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

पहला चार दिवसीय मुकाबला

ऋषभ पंत (C) (WK), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (WK), साई सुधर्शन (VC), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटिदार, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मनव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर ब्रार, अंशुल काम्बोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन

दूसरा चार दिवसीय मुकाबला

ऋषभ पंत (C) (WK), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (WK), साई सुधर्शन (VC), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मनव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर ब्रार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रशिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

Read More: Rishabh Pant: चोट से उबरने के बाद ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने इंडिया-ए टीम के कप्तान; साउथ अफ्रीका के खिलाफ मचाएंगे तबाही!

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'करो या मरो' मुकाबले में टीम इंडिया होगा बदलाव? प्लेइंग XI से कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता!

Hardik Pandya: दिवाली के मौके पर गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के रंग में रंगे दिखे हार्दिक पांड्या, आग की तरह फैला ये VIDEO