Sarfaraz Khan: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 2 चार दिवसीय मुकाबले के लिए स्क्वाड में एक बार फिर सरफराज खान को मौक़ा नहीं दिया गया है।
Sarfaraz Khan क्या कसूर? इंडिया-ए टीम से कटा सरफराज खान का पत्ता, फिर हुई अनदेखी; BCCI के फैसले पर फूटा फैंस का गुस्सा

Sarfaraz Khan snubbed from India A squad: बीसीसीआई ने 21 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए इंडिया A टीम का एलान किया है। चोट से वापसी कर रहे ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि साई सुदर्शन को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
इस स्क्वॉड में आयुष म्हात्रे, नारायण जगदीशन, रजत पाटीदार, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि, लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है और उन्हें इस सीरीज में मौका नहीं मिला है।
Sarfaraz Khan को फिर नहीं मिला मौका
भारतीय प्रतिभाशाली बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक बार फिर इंडिया A टीम में जगह नहीं मिली है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर इंडिया A की ओर से खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और 92 रनों की पारी खेली थी।
इसके बाद चोट के कारण वे कुछ समय के लिए टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर जमकर काम किया और करीब 10 किलोग्राम वजन भी कम किया। रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए वापसी करते हुए उन्होंने 74 रनों की पारी खेली, इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है।
फैंस ने भी जताई नाराजगी
इंडिया A के स्क्वाड में सरफराज खान का नाम नहीं होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। प्रशंसकों का मानना है कि सरफराज को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में पोस्ट शेयर किए और चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाए हैं।
Sarfaraz Khan doesn’t fit into India A side for Tests. Let that sink in 🤐 pic.twitter.com/PtHpjmnXR1
— Dinda Academy (@academy_dinda) October 21, 2025
Feel for Sarfaraz Khan...!!!!! 💔
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2025
He played in the England tour for India A team, scored 92 runs in first unofficial match but then out of the picture due to injury - improved his fitness, lost lots weight returned to Ranji Trophy (made important 74 runs) but no place in the… pic.twitter.com/cLnMWBipcA
Meet Sarfaraz Khan:
— Rajiv (@Rajiv1841) October 21, 2025
- he avg 65+ in FC,
- he did great vs Eng in his debit series when India were 0-1 down,
- he scored 150 runs 2 tests ago,
- reduced 17 kg weight
- passed yoyo test
Not picked for Ind-A, another career destroyed by Agarkar & Gambhir!!pic.twitter.com/W6BnG7cceJ
No place for Sarfaraz Khan in the India A squad for the four-day Test matches against South Africa A. ❌👀
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) October 21, 2025
He's been dropped from the Indian side continuously, you gotta feel for him. 💔#SarfarazKhan pic.twitter.com/yv9PGQXZYq
Selection criteria for Sarfaraz Khan is to bat on one leg without holding a bat and score a hundred, that too with at least 80 singles and not more than 2 boundaries.
— Silly Point (@FarziCricketer) October 21, 2025
Someone please make me understand what Sarfaraz Khan did wrong?
— Almus (@almusila) October 21, 2025
-He scored 92 vs ENG in an unofficial match and then got injured.
-Worked on his fitness and lost a lots of weight.
-Made a comeback in Ranji, and scored some important runs there.
Now, he’s not even in the India… pic.twitter.com/qQdhSZgyDV
Sarfaraz Khan not picked for India A because he hasn’t played any cricket since June. You need match fitness before walking back into teams - there is no agenda
— Cricketism (@MidnightMusinng) October 21, 2025
Players who have done well across Duleep and Irani Trophy have been picked - good picks!
pic.twitter.com/Sp2aq1n6Az
Sarfaraz Khan after the dressing room leaks story in Aus, dropped from Eng tour, Karun picked over him.
— Sanavvar Ali (@SANAVVARALI) October 21, 2025
Scored 92 vs Eng L(got just 1 game), 100 in intra squad, lost weight worked on his fitness and proved it in Ranji game but still ignored for India A.
Cricketing decision -…
पहला चार दिवसीय मुकाबला
ऋषभ पंत (C) (WK), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (WK), साई सुधर्शन (VC), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटिदार, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मनव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर ब्रार, अंशुल काम्बोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन
दूसरा चार दिवसीय मुकाबला
ऋषभ पंत (C) (WK), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (WK), साई सुधर्शन (VC), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मनव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर ब्रार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रशिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप