विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ 157 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद सरफराज खान ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने अपने सपने को लेकर बड़ा बयान दिया।
‘सपने इतनी जल्दी सच नहीं होते…’ विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सरफराज खान का छलका दर्द, बताया अपना सपना
Table of Contents
Sarfaraz Khan on his dream: टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे सरफराज खान का बल्ला घरेलू क्रिकेट में लगातार आग उगल रहा है। रणजी ट्रॉफी के पहले चरण से लेकर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी और अब विजय हजारे ट्रॉफी तक, सरफराज ने हर फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को मजबूर किया है कि वे उन पर दोबारा नजर डालें।
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बावजूद टीम इंडिया से दूरी सरफराज के मन में कसक जरूर पैदा कर रही है। विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार शतक के बाद सरफराज ने खुलकर अपने दिल की बात कही और अपने जीवन के सबसे बड़े सपने का भी खुलासा किया।
मैच के बाद छलका Sarfaraz Khan का दर्द
शानदार पारी के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि सफलता के बावजूद सपनों को पूरा होने में वक्त लगता है। सरफराज (Sarfaraz Khan) ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरा भाई मुशीर और मैं एक ही मैच में दोनों शतक जमाएं. अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. इस मैच में एक समय ऐसा लगा कि शायद सपना पूरा हो जाए, लेकिन वह फिफ्टी के बाद आउट हो गया. सपने इतनी जल्दी सच नहीं होते.”
गोवा के खिलाफ सरफराज का तूफानी शतक
विजय हजारे ट्रॉफी के एक अहम मुकाबले में मुंबई की ओर से खेलते हुए सरफराज खान ने गोवा के खिलाफ गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने महज 75 गेंदों पर 157 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
भाई मुशीर के साथ खास बॉन्ड
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और उनके छोटे भाई मुशीर खान दोनों ही मुंबई की घरेलू टीम का हिस्सा हैं। गोवा के खिलाफ जिस मैच में सरफराज ने 157 रन ठोके, उसी मुकाबले में मुशीर खान ने भी 60 रनों की अहम पारी खेली।
टीम इंडिया से बाहर, लेकिन उम्मीद अभी बाकी
28 साल के सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर खेला था। उस सीरीज में उन्होंने शतक भी जड़ा, लेकिन इसके बावजूद वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। वनडे और टी20 इंटरनेशनल में अब तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है। सरफराज भारत के लिए अब तक 6 टेस्ट मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बना चुके हैं।
क्रिकेट जगत में शोक, दिग्गज खिलाड़ी ने खोया छोटा भाई; इमोशनल पोस्ट किया शेयर