Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ शतक लगाया। यह सरफराज का 8 दिनों के अंदर दूसरा शतक रहा।
सरफराज खान ने 8 दिन के अंदर ठोका दूसरा शतक, BCCI में बैठे सिलेक्टर्स के छूटे पसीने

Sarfaraz Khan 2nd Century: भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इन दिनों बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 में खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने 8 दिनों के भीतर दूसरा शतक जड़कर सिलेक्टर्स की टेंशन बढ़ा दी। टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते हुए हारियाणा के खिलाफ सरफराज ने 99 गेंदों में शतक पूरा किया (26 अगस्त, मंगलवार को)।
इससे पहले उन्होंने 18 अगस्त को TNCA XI के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतकीय पारी को अंजाम दिया था। सरफराज का एक के बाद एक शतक चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल का सबब भी बन सकता है। भारतीय बल्लेबाज ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया।

Sarfaraz Khan ने टूर्नामेंट से पहले घटाया था वजन
टूर्नामेंट का हिस्सा बनने से पहले सरफराज ने फिटनेस पर ध्यान देते हुए 17 किलो वजन कम किया था। अब अपनी नई फिटनेस के साथ सरफराज कमाल करते हुए दिख रहे हैं। 18 अगस्त को मुंबई के लिए खेलते हुए सरफराज ने 92 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया था।
इंग्लैंड दौरे पर हुए थे नजरअंदाज
टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में सरफराज खान को नजरअंदाज किया गया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगली टेस्ट सीरीज में सरफराज पर बीसीसीआई का रिएक्शन क्या रहता है।

सरफराज खान का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि सरफराज खान ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 6 टेस्ट खेल लिए हैं। इन मैचों की 11 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 150 रनों का रहा है।
सरफराज ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलते हुए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें टीम इंडिया में अगला मौका कब मिलता है।
'वो पाखंडी है...', साथी खिलाड़ी ने गौतम गंभीर पर लगाया बड़ा इल्जाम; जानें पूरा माजरा