17 किलो वजन कम करने के बाद सरफराज खान ने फिर उड़ाया गरदा, बुची बाबू टूर्नामेंट में लगाई धमाकेदार सेंचुरी

Sarfaraz Khan: 17 किलो वजन कम करने के बाद सरफराज खान ने बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में शानदार शतक जड़कर सभी को प्रभावित किया।

iconPublished: 18 Aug 2025, 05:50 PM
iconUpdated: 18 Aug 2025, 06:07 PM

Sarfaraz Khan Century: मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान इस वक्त बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जहां उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर सभी को प्रभावित किया है। चेन्नई में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में उन्होंने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन XI के खिलाफ शानदार शतक जड़ा।

गोजन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में सरफराज ने अपने बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए भारतीय टीम में वापसी के लिए मजबूत दावेदारी पेश की। उन्होंने 114 गेंदों का सामना करते हुए 138 रन बनाए जिसके बाद वे रिटायर्ड आउट हो गए।

Sarfaraz Khan ने जड़ा शतक

इस मुकाबले में सरफराज खान नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे और मुश्किल परिस्थिति में मुंबई की पारी को संभाला। उन्होंने सिर्फ 92 गेंदों में शतक पूरा किया और अंत में रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे।

जब वे बल्लेबाजी करने आए, उस समय मुंबई ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए थे। हालांकि, सरफराज ने शानदार अंदाज में पारी को संभाला। उनकी पारी की बदौलत मुंबई ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 367 रन बना लिए।

फिटनेस में किया सुधार

इंग्लैंड दौरे पर स्क्वाड में जगह न मिलने के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपनी फिटनेस पर खासा काम किया है। पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने 17 किलोग्राम वजन कम किया और उनका यह बदलाव सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।

WhatsApp Image 2025 08 18 At 18 06 19 6a99498f

कब खेला था अंतिम मुकाबला

सरफराज खान ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली थी। उस सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है लेकिन वे अगली सीरीज से पहले अपने प्रदर्शन की मदद से वापसी करना चाहेंगे।

Read more: Asia Cup 2025 में नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर! टूर्नामेंट के प्रोमो VIDEO से मिला बड़ा हिंट; रियान पराग, गिल-सिराज और बुमराह होंगे टीम का हिस्सा?

होने वाली भाभी सानिया चंडोक के साथ कैसा है सारा तेंदुलकर का बॉन्ड? वायरल VIDEO से हो जाएगा सब साफ

Follow Us Google News