Sarfaraz khan: दलीप ट्रॉफी के बीच में अचानक से सरफराज खान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके कारण वो टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे।
Sarfaraz khan को लेकर आई बुरी खबर, दलीप ट्रॉफी से हुए बाहर; कितने टाइम तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट?

Table of Contents
Sarfaraz khan: कुछ समय पहले जब सरफराज खान ने 17 किलो वजन कम करके सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की तो फैंस उनकी सराहना करने से थक नहीं रहे थे। इसके बाद से बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2 शतक भी जड़ डाले थे।
इसके बाद सरफराज खान को दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम में चुना गया। लेकिन इस टूर्नामेंट के बीच में अचानक से सरफराज खान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके कारण वो दलीप ट्रॉफी में आगे नहीं खेल पाएंगे।
Sarfaraz Khan को आई चोट
दरअसल, सरफराज खान को एक बार फिर चोट ने परेशान किया है। हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान हरियाणा के खिलाफ शतक जड़ते समय उन्हें क्वाड्रिसेप्स (जांघ की मांसपेशी) में चोट लगी थी, जिसके कारण वह आगामी दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।
Sarfaraz Khan is likely to be ruled out of the Duleep Trophy 2025 due to injury. (Gaurav Gupta) pic.twitter.com/r2zNi7q5g2
— Cric भक्त (@CricGayata5915) August 31, 2025
कब तक होगी सरफराज खान की दोबारा से एंट्री?
सूत्रों के मुताबिक, सरफराज को इस चोट से उबरने में लगभग तीन सप्ताह का समय लगेगा, और वह फिलहाल में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

बुची बाबू टूर्नामेंट में सरफराज ने जड़े शानदार शतक
बता दें, सरफराज ने बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 111 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जो रन ए बॉल की रफ्तार से बनी थी। इसके अलावा, टूर्नामेंट के पहले मैच में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन XI के खिलाफ भी उन्होंने 114 गेंदों में 138 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। उनकी यह फॉर्म आगामी टेस्ट सीजन के लिए उनकी दावेदारी को और मजबूत कर रही थी, लेकिन यह चोट उनके लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है।
Read More: सरफराज खान ने 8 दिन के अंदर ठोका दूसरा शतक, BCCI में बैठे सिलेक्टर्स के छूटे पसीने
सरफराज खान ने टीम इंडिया से दूर होते ही बनाई ऐसी बॉडी, घटा डाला 17 किलो वजन! PHOTO हुई वायरल