Sarfaraz Khan Injury: इन दिनों बुची बाबू ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे सरफराज खान ने शतक लगाया और उसके बाद वह इंजरी के चलते रिटायर हर्ट हो गए।
ये क्या हो गया! शतक लगाने के बाद बीच मैदान में दर्द से कराहने लगे सरफराज खान, क्या है पूरा मामला?

Sarfaraz Khan Injury And Retired Hurt: भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इन दिनों बुची बाबू ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। सरफराज ने टूर्नामेंट में TNCA XI के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक जड़ा, लेकिन इसके बाद उन्हें दर्द से कहराते हुए देखा गया। बात सिर्फ दर्द तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा।
मुकाबले में सरफराज ने 92 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। इसके बाद वह 138 रनों के निजी स्कोर पर पहुंचे और फिर उनके रिटायर हर्ट होने की नौबत आ गई। यहां तक पहुंचने के लिए सरफराज 10 चौके और 06 छक्के लगा चुके थे।
Sarfaraz Khan के पैरों की मांसपेशियां खिंच गई
बताया गया कि शतकीय पारी खेलने वाले सरफराज के पैरों की मांसपेशियां खिंच गईं। इसके बाद उनका चलना भी काफी मुश्किल हो गया था। फिर अंतत: उन्हें रिटायर हर्ट होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा। सरफराज फर्स्ट क्लास में लंबी-लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। ऐसा बहुत कम ही होता है कि उनको खेल के दौरान किसी भी तरह की इंजरी हुई हो।

हाल ही में कम किया वजन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सरफराज खान को मौका नहीं मिला था। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज ने अपनी फिटनेस पर उन्होंने काम किया और कथित तौर 17 किलो वजन कम किया। वजन कम होने के बाद सरफराज काफी शेप में नजर आ रहे थे। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या सरफराज का वजन कम करना उनके लिए मुश्किल बन रहा है?

सिलेक्टर्स को दिया जवाब
गौरतलब है कि सरफराज ने अपने इस शतक के साथ सिलेक्टर्स का मुंह बंद कर दिया है। इंग्लैंड दौरे के वक्त सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सरफराज को टीम में इसलिए नहीं चुना गया कि क्योंकि इंग्लैंड की पिचों पर खेलना उनके लिए आसान नहीं होगा। लेकिन उन्हें मौका दिए बगैर ही इस बात का अंदेशा लगा दिया गया।