Sarfaraz Khan: आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले बल्लेबाज सरफराज खान ने अपनी बल्लेबाजी से फ्रेंचाइजियों का ध्यान मजबूती से खींच लिया है। मंगलवार को मुंबई और असम के बीच खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी20 मुकाबले में, सरफराज ने एक दमदार शतक जड़कर अपनी क्षमता साबित की।
42 गेंदों में शतक… सरफराज खान ने उड़ाया गर्दा, IPL 2026 ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों का खींचा ध्यान
Sarfaraz Khan Century: आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने अपने विस्फोटक खेल से घरेलू टी20 सर्किट में नई हलचल मचा दी है। मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में असम के खिलाफ खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी20 मुकाबले में सरफराज ने अपने करियर का पहला टी20 शतक जड़कर सुर्खियां बटोर लीं।
ये शतक उन्होंने बेहद तेज गति से सिर्फ 42 गेंदों में पूरा किया, जो मुंबई की पारी के अंतिम ओवर में हासिल हुआ।
सरफराज ने ऐसे जड़ा पहला टी20 शतक
28 वर्षीय सरफराज का ये प्रदर्शन खास इसलिए भी रहा क्योंकि वो लगभग दो साल बाद टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज खान ने शुरुआत धीमी रखी, लेकिन क्रीज पर टिकते ही उनका आक्रामक रूप सामने आया। उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के और आठ चौके लगाते हुए असम के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। ये उनका 97वां टी20 मैच था, जिसमें उन्हें पहली बार तीन अंकों का आंकड़ा छूने का मौका मिला।
🚨 SARFARAZ KHAN SMASHED HUNDRED FROM JUST 47 BALLS IN SYED MUSHTAQ ALI 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2025
- A Big Statement for IPL Auction. 🫡 pic.twitter.com/JGrQWkYr8o
भारतीय टीम से बाहर चल रहे Sarfaraz Khan
सरफराज खान के इस शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर उनके चयन को लेकर चर्चा तेज कर दी है। घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगाने के बावजूद उन्हें नेशनल टीम में बहुत कम मौके मिले हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में उनका 150 रन का योगदान यादगार था, लेकिन अगले मैचों में अस्थिर प्रदर्शन के चलते उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज से बाहर होना पड़ा।
मुंबई बनाम असम हाइलाइट्स
मुंबई ने असम को 98 रनों से हराया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 220 रन बनाए सरफराज खान ने शानदार शतक जमाया। अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की और 33 गेंदों पर 42 रन बनाए। आयुष म्हात्रे, जिन्होंने पिछले दो मैचों में लगातार शतक लगाए थे, इस बार सिर्फ 21 रन ही बना सके। सूर्यकुमार यादव ने भी 20 रन जोड़े।
Read More Here:
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन