6 महीने में 38 किलो... 55 साल की उम्र में स्टार क्रिकेटर के पिता ने कर दिखाया ऐसा कारनामा, VIDEO देख फैंस हुए मंत्रमुग्ध

Naushad Khan: सरफराज खान के बाद अब उनके पिता नौशाद खान के ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 12 Oct 2025, 10:29 AM
iconUpdated: 12 Oct 2025, 10:41 AM

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने कुछ महीने पहबले अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने 2 हफ्ते के अंदर 17 किलो वजन कम किया था। सरफराज खान के बाद अब उनके पिता नौशाद खान (Naushad Khan) के ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नौशाद खान मुंबई ही नहीं बल्कि देश के सबसे बेहतरीन कोच में से एक हैं। नौशाद खान ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को कोचिंग दी है। इसमें उनके बड़े बेटे सरफराज खान हैं जो टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। फिलहाल वो टीम से बाहर हैं लेकिन उन्होंने अबतक कमाल का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उनके छोटे बेटे मुशीर खान भी घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम बनते जा रहे हैं।

Naushad khan का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

नौशाद खान के ट्रांसफॉर्मेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नौशाद खान ने 6 महीने के अंदर 38 किलो बजन कम करके दिखाया है। नौशाद खान के इस ट्रांसफॉर्मएशन वीडियो में वो कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं। जब सरफराज खान के वेट लॉस की तस्वीरें सामने आई थी तो उनके पिता नौशाद खान ने खुलासा किया था कि सरफराज ने अपने खान-पान में बदलाव किया और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाई। साथ ही साथ सरफराज ने रोटी-चावल और चीनी खाना बिल्कुल बंद कर दिया था।

Sarfaraz khan father Naushad khan amazing transformation
Sarfaraz khan father Naushad khan amazing transformation

Naushad khan का वीडियो वायरल

अब नौशाद के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो वेट कम करने के लिए क्रिकेट के मैदान पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। वो तरह-तरह की एक्सरसाइज कर रहे हैं जिससे उनका वजन कम हुआ। वीडियो में नौशाद खान कहते हैं कि '6 महीने पहले यानी 11 अप्रैल को उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी शुरू की थी और आज उन्होंने 6 महीने के अंदर 38 किलो वजन कम कर लिया है। इसके साथ ही मैं अब वो काम कर पा रहा हूं जो 20 साल पहले कर पाता था।'

सरफराज खान कब दिखेंगे मैदान पर?

नौशाद खान का ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर सोशल मीडिया पर फैंस दांतों तले उंगली दबा रहे हैं। 55 साल की उम्र में उनका इस तरह 38 किलो वजन कम करना हर किसी के लिए प्रेरणा है। बात करें सरफराज खान की तो वो आगामी सत्र के लिए मुंबई रणजी टीम का हिस्सा हैं।

Read More: सरफराज खान ने टीम इंडिया से दूर होते ही बनाई ऐसी बॉडी, घटा डाला 17 किलो वजन! PHOTO हुई वायरल

सरफराज खान के पिता से ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ी को वैभव सूर्यवंशी ने दिन में दिखाए तारे, आउट कर बना डाला रिकॉर्ड

देश से आगे कुछ नहीं... LIVE मैच में अफगान खिलाड़ी को दो बार लगी भयानक चोट, व्हीलचेयर पर मैदान से हुआ बाहर; VIDEO