Sarfaraz Khan: मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने टीम इंडिया द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जाने का जवाब बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सातवें राउंड में पंजाब के खिलाफ उन्होंने एक ऐसी पारी खेली जिसने भारतीय वनडे इतिहास का 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सरफराज खान ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज; टूट गया 51 साल पुराना रिकॉर्ड
Sarfaraz Khan Record: भारतीय क्रिकेट के घरेलू मैदानों पर रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान ने एक बार फिर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में पंजाब के खिलाफ खेलते हुए सरफराज ने वो कारनामा कर दिखाया, जो पिछले 51 वर्षों में कोई भी भारतीय दिग्गज नहीं कर सका।
सरफराज खान ने मात्र 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर लिस्ट-ए क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज पचासा लगाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम
भारत ने अपना पहला लिस्ट-ए (वनडे) मैच साल 1974 में खेला था। तब से लेकर अब तक आधी सदी बीत गई, लेकिन किसी भी भारतीय बल्लेबाज की रफ्तार 15 गेंदों तक नहीं पहुंची थी। सरफराज खान ने महाराष्ट्र के अभिजीत काले और अतीत सेठ के 16 गेंदों वाले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया शिखर छू लिया है। ये दुनिया का चौथा सबसे तेज लिस्ट-ए अर्धशतक भी बन गया है।
Sarfaraz Khan in insane form. 62* off just 20 balls at a strike rate of 310 batting at number 3 while chasing 217 against Punjab. Will you start him in CSK's XII? pic.twitter.com/AKCYgadXpf
— Heisenberg ☢ (@internetumpire) January 8, 2026
आईपीएल 2026 में चेन्नई के लिए खेलेंगे Sarfaraz Khan
आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए सरफराज खान की मौजूदा फॉर्म किसी वरदान से कम नहीं है। एमएस धोनी की टीम ने उन्हें सिर्फ 75 लाख रुपये में खरीदा था, जो अब एक मास्टरस्ट्रोक लग रहा है। सरफराज खान अब तक आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 50 आईपीएल मैचों में 22.50 की औसत से 585 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
लिस्ट-ए में सरफराज खान का प्रदर्शन
सरफराज खान ने अब तक 43 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.36 की औसत से 932 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। ये ध्यान देने वाली बात है कि सरफराज खान को अभी तक वनडे या टी20 मैचों में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन