14 छक्के 9 चौके... सरफराज खान ने साल के आखिरी दिन लूटी महफिल, सिर्फ 56 गेंदों में तूफानी शतक जड़ सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Sarfaraz Khan Century: गोवा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में सरफराज का बल्ला एक बार फिर जमकर गरजा। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया। 50 ओवर के फॉर्मेट में सरफराज टी20 वाले अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 31 Dec 2025, 01:13 PM
iconUpdated: 31 Dec 2025, 02:03 PM

Sarfaraz Khan Century: मुंबई टीम के बल्लेबाज सरफराद खान ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के चौथे राउंड में गोवा के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। सरफराज, जो भारत की नेशनल टीम का हिस्सा नहीं है, उन्होंने 56 गेंद पर सेंचुरी ठोककर सिलेक्टर्स का ध्यान खींच लिया है।

गोवा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में सरफराज (Sarfaraz Khan) का बल्ला एक बार फिर जमकर गरजा। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया। 50 ओवर के फॉर्मेट में सरफराज टी20 वाले अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। सरफराज ने अपनी पारी के दौरान चौके से ज्यादा सिक्स जमाए।

Sarfaraz Khan ने चौके-छक्के की बारिश

गोवा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अंगकृष रघुवंशी सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद भूपेंद्र जायसवाल और मुशीर खान ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय पार्टनरशिप की। भूपेंद्र के आउट होने के बाद सरफराज खान क्रीज पर उतरे। सरफराज ने आते ही चौके-छक्कों की बौछार कर डाली।

Sarfaraz Khan का तूफानी शतक

सरफराज के आगे गोवा का बॉलिंग अटैक पूरी तरह से लाचार दिखाई दिया। उन्होंने मुशीर संग मिलकर अर्धशतकीय पार्टनरशिप निभाई। मुशीर 60 रन बनाकर आउट हुए। मुशीर के विकेट गिरने से सरफराज खान का बल्ला नहीं रुका। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए महज 56 गेंदों पर अपना शतक ठोक डाला।

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

सेंचुरी पूरी करने के बाद सरफराज और भी अटैकिंग अप्रोच के साथ खेलते हुए दिखाई दिए। उन्होंने आउट होने से पहले 75 गेंदों का सामना करते हुए 157 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान सरफराज ने 209 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 9 चौके और 14 छक्के जमाए।

सरफराज खान का टीम सिलेक्टर्स को करारा जवाब

सरफराज खान की इस शतकीय पारी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यहां तक कि सिलेक्टर्स को भी सरफराज ने अपनी इस पारी मुंहतोड़ जवाब दिया कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने जाने के योग्य है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान जल्द होना है।

PTI12 26 2025 000073B

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सरफराज को मौका मिलता है या नहीं। ऐसी उम्मीद है कि भारतीय स्क्वॉड का एलान 4 जनवरी 2026 को किया जा सकता है। सरफराज को भी ये उम्मीद होगी कि उनके इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने जाने के रूप में मिले।

Read More: 2025 में आज आखिरी बार मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, कब-कहां खेला जाएगा मुकाबला? यहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

क्रिकेट जगत में मातम! साल के अंत में आई रुला देने वाली खबर, कोमा में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का ये 'महानायक'

Vijay Hazare Trophy: जनवरी में सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, टीम इंडिया के कुल 9 खिलाड़ी खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी