Sarfaraz Khan Century: गोवा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में सरफराज का बल्ला एक बार फिर जमकर गरजा। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया। 50 ओवर के फॉर्मेट में सरफराज टी20 वाले अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए।
14 छक्के 9 चौके... सरफराज खान ने साल के आखिरी दिन लूटी महफिल, सिर्फ 56 गेंदों में तूफानी शतक जड़ सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
Table of Contents
Sarfaraz Khan Century: मुंबई टीम के बल्लेबाज सरफराद खान ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के चौथे राउंड में गोवा के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। सरफराज, जो भारत की नेशनल टीम का हिस्सा नहीं है, उन्होंने 56 गेंद पर सेंचुरी ठोककर सिलेक्टर्स का ध्यान खींच लिया है।
गोवा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में सरफराज (Sarfaraz Khan) का बल्ला एक बार फिर जमकर गरजा। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया। 50 ओवर के फॉर्मेट में सरफराज टी20 वाले अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। सरफराज ने अपनी पारी के दौरान चौके से ज्यादा सिक्स जमाए।
Sarfaraz Khan ने चौके-छक्के की बारिश
गोवा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अंगकृष रघुवंशी सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद भूपेंद्र जायसवाल और मुशीर खान ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय पार्टनरशिप की। भूपेंद्र के आउट होने के बाद सरफराज खान क्रीज पर उतरे। सरफराज ने आते ही चौके-छक्कों की बौछार कर डाली।
🤩 Take a bow, Sarfaraz Khan 🤩
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 31, 2025
The Mumbai batter has smashed a 75-ball 157 against Goa in the Vijay Hazare Trophy match - including 𝟗 𝐟𝐨𝐮𝐫𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝟏𝟒 𝐬𝐢𝐱𝐞𝐬 #VijayHazareTrophy2025 pic.twitter.com/2g2LzdvnsQ
Sarfaraz Khan का तूफानी शतक
सरफराज के आगे गोवा का बॉलिंग अटैक पूरी तरह से लाचार दिखाई दिया। उन्होंने मुशीर संग मिलकर अर्धशतकीय पार्टनरशिप निभाई। मुशीर 60 रन बनाकर आउट हुए। मुशीर के विकेट गिरने से सरफराज खान का बल्ला नहीं रुका। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए महज 56 गेंदों पर अपना शतक ठोक डाला।

सेंचुरी पूरी करने के बाद सरफराज और भी अटैकिंग अप्रोच के साथ खेलते हुए दिखाई दिए। उन्होंने आउट होने से पहले 75 गेंदों का सामना करते हुए 157 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान सरफराज ने 209 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 9 चौके और 14 छक्के जमाए।
Sarfaraz Khan and musheer Khan batted with each other only twice in list a cricket
— Sawai96 (@Aspirant_9457) December 31, 2025
107 Runs partnership vs Utrakhand
93 Runs partnership vs Goa
Brothers of destruction 🔥 pic.twitter.com/2Z8jhxdpRI
सरफराज खान का टीम सिलेक्टर्स को करारा जवाब
सरफराज खान की इस शतकीय पारी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यहां तक कि सिलेक्टर्स को भी सरफराज ने अपनी इस पारी मुंहतोड़ जवाब दिया कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने जाने के योग्य है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान जल्द होना है।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सरफराज को मौका मिलता है या नहीं। ऐसी उम्मीद है कि भारतीय स्क्वॉड का एलान 4 जनवरी 2026 को किया जा सकता है। सरफराज को भी ये उम्मीद होगी कि उनके इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने जाने के रूप में मिले।