Sarfaraz Khan: विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल से पहले मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान की उंगली टूट गई, जिसके चलते वह अहम मुकाबले से बाहर हो गए।
Sarfaraz Khan: विजय हजारे में छक्कों की बरसात करने वाले सरफराज खान को लगा झटका, अहम मुकाबले से पहले हुए चोटिल
Table of Contents
Sarfaraz Khan injury: विजय हजारे ट्रॉफी में छक्कों की बरसात कर चर्चा में रहे सरफराज खान को बड़ा झटका लगा है। अहम मुकाबले से ठीक पहले वह चोटिल हो गए, जिसके चलते मुंबई की टीम को क्वार्टरफाइनल में भारी नुकसान उठाना पड़ा।
कर्नाटक के खिलाफ खेले जा रहे क्वार्टरफाइनल से पहले सरफराज खान की उंगली टूट गई, जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा। इस झटके का असर मुकाबले में साफ दिखा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह डगमगाता नजर आया।
नेट्स में टूटी Sarfaraz Khan की उंगली, क्वार्टरफाइनल से बाहर
सरफराज खान को यह चोट मैच के दौरान नहीं, बल्कि क्वार्टरफाइनल से पहले अभ्यास सत्र के दौरान लगी। नेट्स में बल्लेबाजी करते समय साईराज पाटिल की एक गेंद उनकी उंगली पर जा लगी, जिससे फ्रैक्चर हो गया। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत मुकाबले से बाहर कर दिया गया।
सरफराज की गैरमौजूदगी में मुंबई की शुरुआत बिगड़ी
कर्नाटक के खिलाफ बड़े मुकाबले में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का न खेलना मुंबई पर भारी पड़ा। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शुरुआती बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए। जिस फॉर्म में सरफराज थे, उसे देखते हुए उनसे टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की उम्मीद थी।
चोट से पहले विजय हजारे में किया था जबरदस्त प्रदर्शन
उंगली टूटने से पहले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 6 मुकाबलों की 5 पारियों में 303 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 21 छक्के निकले। पंजाब के खिलाफ उन्होंने महज 15 गेंदों में अर्धशतक जमाकर बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।
सरफराज की जगह किसे मिला मौका
कर्नाटक के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में मुंबई की टीम ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की जगह ओपनर ईशान मूलचंदानी को मौका दिया। हालांकि वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। 32 गेंदों का सामना करते हुए ईशान सिर्फ 20 रन ही बना पाए, जिससे टीम पर दबाव और बढ़ गया।
रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाला बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज