'टीम पांडा पुकारती थी...' 2 हफ्ते में 17 वजन कम करने वाले सरफराज खान का छलका दर्द, अब मिला ये नया नाम

सरफराज खान ने खुलासा किया कि एक वक्त पर टीम के खिलाड़ी उन्हें 'पांडा' कहकर चिढ़ाते थे, जिससे उन्हें काफी तकलीफ होती थी। यही तंज उनके फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन की सबसे बड़ी वजह बना।

iconPublished: 23 Jul 2025, 09:42 PM
iconUpdated: 23 Jul 2025, 09:43 PM

Sarfaraz Khan Fitness: भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान क्रिकेट जगत में अपनी मेहनत, संघर्ष और ट्रांसफॉर्मेशन के लिए एक मिसाल बनकर उभरे हैं। कभी अपनी फिटनेस को लेकर आलोचना झेलने वाले सरफराज ने अब खुद को पूरी तरह बदल दिया है।

उन्होंने न सिर्फ फिटनेस के मोर्चे पर कमाल किया है बल्कि अपने खेल में भी लगातार निखार लाए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे साथी खिलाड़ी उन्हें "पांडा" बुलाते थे। मगर अब, उन्होंने सिर्फ दो हफ्तों में 17 किलो वजन घटा कर सभी को चौंका दिया है।

Sarfaraz Khan को साथी खिलाड़ी बुलाते थे पांडा

सरफराज (Sarfaraz Khan) ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके टीम के खिलाड़ी उन्हें ‘पांडा’ कहकर बुलाते थे क्योंकि उन्हें खाने का बेहद शौक था। उनका वजन लगातार बढ़ता जा रहा था और यही वजह थी कि उन्हें कई बार चयन में भी नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा, "मैं बहुत खाता था, इसलिए सब मुझे प्यार से पांडा बुलाते थे।" लेकिन ये मजाक उनके लिए एक चुभती हुई सच्चाई थी, जिसने उन्हें भीतर से झकझोर दिया।

Image

विराट कोहली की सच्ची बात ने बदल दी सोच

2016 में जब वे RCB का हिस्सा थे, तब विराट कोहली ने उन्हें खुलकर कहा था कि फिटनेस की कमी ही उन्हें आगे बढ़ने से रोक रही है। विराट की बात ने उन्हें बुरा ज़रूर लगा, लेकिन यही बात उनके करियर की दिशा बदलने वाली साबित हुई। सरफराज ने माना कि विराट ने उन्हें जो सच बताया, उसी से उनके ट्रांसफॉर्मेशन की शुरुआत हुई।

India vs New Zealand: Virat Kohli-Sarfaraz Khan trigger ...

दो हफ्तों में घटाए 17 किलो

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने खुद पर कड़ी मेहनत शुरू की और फिटनेस को प्राथमिकता दी। सिर्फ दो हफ्तों में उन्होंने करीब 17 किलो वजन घटाया, जो किसी आश्चर्य से कम नहीं है। उन्होंने अपनी डाइट कंट्रोल की, ट्रेनिंग में बदलाव किए और फिटनेस को लेकर बेहद अनुशासित हो गए।

Read more: अब तो गई सीरीज! मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बेहद खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आंकड़े आपको भी कर देंगे निराश

शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर रहे थे करुण नायर की तारीफ, फिर क्यों कर दिया Playing XI से बाहर; क्या है माजरा?

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के जैसा होगा इस शादीशुदा पाकिस्तानी क्रिकेटर का हाल? वाइफ ने लगाए गंभीर आरोप

Follow Us Google News