Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 256 के स्ट्राइक रेट से शानदार पारी खेली।
Sarfaraz Khan: आईपीएल ऑक्शन 2026 से पहले फिर गरजा सरफराज खान का बल्ला, 256 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन; 12 बाउंड्री लगाई
Sarfaraz Khan: भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। रेड बॉल क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन के बावजूद सरफराज को भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल रही है। अब उन्होंने आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले अपना ताबड़तोड़ टी20 गेम दिखाना शुरू कर दिया है।
इन दिनों खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई के लिए खेल रहे सरफराज ने हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में 256 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। यह टूर्नामेंट में पहला मौका नहीं था कि जब सरफराज ने इस अंदाज में बल्लेबाजी की हो। इससे पहले वह 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से शतक भी लगा चुके हैं।
हरियाणा के खिलाफ कमाल (Sarfaraz Khan)
हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आए सरफराज ने सिर्फ 25 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से यानी कुल 12 बाउंड्री लगाकर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। सरफराज की इस पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

असम के खिलाफ सरफराज का ताबड़तोड़ शतक (Sarfaraz Khan)
इससे पहले असम के खिलाफ 02 दिसंबर को टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबले में मुंबई के सरफराज ने शानदार बैटिंग करते हुए 47 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.76 का रहा। लगातार इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीमें आईपीएल ऑक्शन में उन पर बोली लगा सकती हैं।

सरफराज खान का टी20 करियर
बात करें सरफराज खान के टी20 करियर की, तो अब तक उन्होंने 101 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 79 पारियों में बैटिंग करते हुए सरफराज ने 24.64 की औसत और 132.56 के स्ट्राइक रेट से 1380 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।
John Cena: कभी हार न मानने वाले सीना ने आखरी मुकाबले में किया टैप आउट, भावुक अंदाज में कहा अलविदा