IPL 2026 से पहले संजू सैमसन पर आया बड़ा अपडेट, CSK या राजस्थान रॉयल्स; किस टीम का होंगे हिस्सा?

आईपीएल 2026 से पहले ऐसी खबरे सामने आ रही थी किं Sanju Samson अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होने वाले हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 07 Aug 2025, 09:10 AM
iconUpdated: 07 Aug 2025, 11:34 PM

IPL 2025: आईपीएल 2026 का अगला सीजन शुरू होने में अभी काफी समय है। बीते कुछ समय से ऐसी बातें सामने आ रही थी कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टीम से बाहर हो जाएंगे या कोई और फ्रेंचाइजी का हिस्सा हो सकते हैं।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि संजू सैमसन (Sanju Samson) पांच बार की आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा हो सकते हैं। पर अब उनको लेकर एक ऐसा अपडेट सामने आया है जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

Sanju Samson पर आया अपडेट

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाल रहे संजू सैमसन पर ताजा अपडेट सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन या अपने किसी भी खिलाड़ी को ट्रेड न करने का फैसला किया है। सैमसन (Sanju Samson) रॉयल्स टीम का अभिन्न हिस्सा हैं और टीम के कप्तान हैं। संजू सैमसन लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं। आईपीएल 2024 में उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और राजस्थान रॉयल्स टॉप-4 तक पहुंची थी।

2013 से संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा

संजू सैमसन 2013 से राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा है और उन्हें साल 2021 में कप्तान बनाया गया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 4,000 से ज्यादा आईपीएल रन बनाए हैं। जिसमें तीन शतक शामिल हैं। आईपीएल में फ्रेंचाइजी के लिए उनका सर्वोच्च स्कोर पंजाब किंग्स के खिलाफ 63 गेंदों पर 119 रन हैं।

Sanju Samson: संजू सैमसन का बड़ा कदम, राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़कर ज्वाइन करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स?

संजू सैमसन की कप्तानी में खेले वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल 2025 में संजू सैमसन चोट के कारण शुरुआत के कुछ मैच नहीं खेल पाए थे पर कुछ मैच बाद उन्होंने खेल में वापसी की थी। इस साल राजस्थान रॉयल्स में 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ में खरीदा था। संजू सैमसन की कप्तानी में वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में कई रिकॉर्ड्स एक साथ ध्वस्त कर डाले।

Read More: तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली को डेट किया और पाकिस्तानी क्रिकेटर संग शादी? एक्ट्रेस ने बताया सारा सच

ओवल में पाकिस्तानी क्रिकेटर को बर्दाश्त नहीं हुई भारत की जीत, बेईमानी का आरोप लगा उगला जहर

Gautam Gambhir के साथी ने टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद तोड़ी चुप्पी, IPL में गंभीर के साथ कर चुका है काम

Follow Us Google News