Sanju Samson Trade: आईपीएल 2026 से पहले संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स से ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा या शिवम दुबे में से किसी एक के बदले ट्रेड की मांग की है।
IPL 2026 से पहले CSK का हाथ थामेंगे संजू सैमसन? बदले में RR ने गायकवाड़, जेडजा और शिवम दुबे को मांगा!

Sanju Samson IPL Trade: भारतीय प्रीमियर लीग 2026 के ट्रेड को लेकर बीते कुछ दिनों से खबरों का बाज़ार गर्म है। कई खिलाड़ियों के ट्रेड से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। अगले सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर भी लगातार चर्चाएं हो रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अगले सीजन से पहले खुद को रिलीज़ करने की मांग रखी है। कई फ्रैंचाइज़ियां उन्हें ट्रेड करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ उनके ट्रेड को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
सीएसके के साथ ट्रेड पर आई अपडेट
संजू सैमसन (Sanju Samson) को ट्रेड करने में चेन्नई सुपर किंग्स ने रुचि दिखाई थी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने उनके बदले ऋतुराज गायकवाड़ या रवींद्र जडेजा की मांग की थी, जिसे लेकर CSK ने कोई रुचि नहीं दिखाई।
इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि राजस्थान रॉयल्स, शिवम दुबे के साथ ट्रेड करने के विकल्प पर भी विचार कर रही थी। हालांकि, CSK किसी भी खिलाड़ी को देकर यह डील करने के पक्ष में नहीं है, जिसके कारण फिलहाल संजू सैमसन और CSK का ट्रेड अटका हुआ है।
बाकी फ्रैंचाइजियों से भी हुई बातचीत
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के ट्रेड के लिए बाकी सभी फ्रैंचाइज़ियों को भी एक लेटर भेजा है, जिसमें ट्रेड के संभावित विकल्पों का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, RR किसी डील को फाइनल करने के करीब पहुंच चुकी है या उन्होंने डील फाइनल भी कर ली हो।
राजस्थान रॉयल्स में भी रह सकते हैं Sanju Samson
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कोई ट्रेड लायक डील नहीं होती है तो सैमसन का नाम नीलामी में नहीं आएगा और वे राजस्थान रॉयल्स के साथ ही बने रहेंगे। हालांकि, अगर कोई टीम सही ऑफर देती है तो नीलामी से पहले ही ट्रेड संभव है।
Read more: VIDEO पहली गेंद लीव करना मोहम्मद रिजवान को पड़ा भारी, जिंदगी भर का बन गया मजाक; रिएक्शन वायरल