Sanju Samson Trade: संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अटका ट्रेड, सैम करन बने बड़ी रुकावट

Sanju Samson: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा और सैम करन को लेकर चल रहा ट्रेड डील फिलहाल अटक गया है।

iconPublished: 12 Nov 2025, 12:56 AM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 01:03 AM

Sanju Samson Trade Deal: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच चल रहा हाई-प्रोफाइल ट्रेड डील फिलहाल अटक गया है। संजू सैमसन (Sanju Samson), रवींद्र जडेजा और सैम करन को लेकर दोनों टीमों के बीच जो समझौता लगभग तय माना जा रहा था, वह अब मुश्किल में दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन की शामिली इस डील को जटिल बना रही है।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन (Sanju Samson) के बदले रवींद्र जडेजा और सैम करन को अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, ताकि उनके ऑलराउंडर डिपार्टमेंट को मजबूती मिल सके। लेकिन RR के पास पहले से ही विदेशी खिलाड़ियों का कोटा भरा हुआ है, ऐसे में करन को टीम में जगह देने के लिए उन्हें किसी मौजूदा विदेशी खिलाड़ी को रिलीज़ करना होगा।

सैम करन के कारण अटका Sanju Samson का पूरा ट्रेड डील

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रेड डील फिलहाल बड़ी रुकावट में है। राजस्थान की टीम के पास विदेशी खिलाड़ियों की सीमा पूरी हो चुकी है और सैम करन को शामिल करने के लिए किसी बड़े नाम को बाहर करना पड़ेगा। वहीं, डील को लेकर समय बीतने के साथ अब ऐसी खबरें भी हैं कि इसमें शामिल किसी खिलाड़ी का मन बदल सकता है और वह ट्रेड से पीछे हट सकता है।

Sanju Samson IPL trade: Aakash Chopra determines the 'most desperate' team that could rope in Rajasthan Royals captain | Cricket News - The Indian Express

राजस्थान रॉयल्स की पर्स में सिर्फ 30 लाख रुपये बचे

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि राजस्थान रॉयल्स के पास फिलहाल सिर्फ 30 लाख रुपये का बजट बचा है। इस राशि में सैम करन को टीम में शामिल करना संभव नहीं है। हालांकि, अगर RR अपने किसी विदेशी खिलाड़ी को 2.4 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि में रिलीज़ करती है, तो इससे दो फायदे होंगे एक तो विदेशी स्लॉट खाली होगा और दूसरा उनके पास सैम करन को लेने के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध होगी। यही स्थिति संजू सैमसन के CSK में शामिल होने का रास्ता भी साफ कर सकती है।

Kwena Maphaka dismissed Mitchell Owen, Rajasthan Royals vs Punjab Kings, IPL, Jaipur, May 18, 2025

इन दो खिलाड़ियों की छुट्टी से खुल सकता है रास्ता

रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स श्रीलंका के दो खिलाड़ियों वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्षाना को रिलीज़ करने पर विचार कर रही है। पिछले सीजन में दोनों खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। अब RR प्रबंधन इन्हें रिलीज़ कर फंड और स्लॉट दोनों खाली कर संजू सैमसन (Sanju Samson) करने की योजना बना रहा है। ऐसा करने पर सैम करन को टीम में जगह मिल सकती है और संजू सैमसन का CSK से ट्रेड संभव हो सकता है।

Read More: IPL Trade की खबरों के बीच बंद हुआ Ravindra Jadeja का इंस्टाग्राम अकाउंट, कहां गायब हुए जडेजा?

Andre Russell: संजू के बाद आंद्रे रसेल के ट्रेड पर आया बड़ा अपडेट, कहीं KKR कर ना दे बड़ा खेला