संजू सैमसन या जितेश शर्मा? एशिया कप 2025 में कैसी होगी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जहां प्लेइंग XI में जगह के लिए संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

iconPublished: 24 Aug 2025, 11:02 PM
iconUpdated: 24 Aug 2025, 11:51 PM

Asia Cup 2025, Team India probable playing XI: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 19 अगस्त को कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय स्क्वाड का एलान किया गया। शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है।

गिल के स्क्वाड में शामिल होने के बाद भारत की प्लेइंग XI को लेकर संशय बना हुआ है। माना जा रहा है कि गिल टीम की पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जिसकी वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह के लिए संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

Asia Cup: संजू सैमसन या जितेश शर्मा, किसे मिलेगा मौका?

संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बीच प्लेइंग XI में जगह को लेकर कड़ी टक्कर देखी जा सकती है। संजू सैमसन लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन टॉप ऑर्डर में उनकी जगह पक्की होती नजर नहीं आ रही है। हालांकि, फिलहाल वे केरल क्रिकेट लीग खेल रहे हैं, जहां वे शानदार फॉर्म में दिखे हैं। कई मौकों पर उन्हें मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए भी देखा गया है, यही कारण है कि उन्हें प्लेइंग XI में मौका मिलने की संभावना मजबूत मानी जा रही है।

Ireland T20Is: With Jitesh Sharma hot-on-heels, time could be running out for Sanju Samson

Asia Cup: कैसा होगा भारत का बल्लेबाजी क्रम

भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल और संजू सैमसन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। वहीं, मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा पर होगी। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ऑलराउंडर के तौर पर निचले क्रम में अपनी भूमिका निभाएंगे।

Abhishek Sharma, Shubman Gill

Asia Cup: किन गेंदबाजों को मिलेगा मौका?

एशिया कप 2025 में भारत की गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दो प्रमुख स्पिनर के रूप में नजर आ सकते हैं, जबकि अक्षर पटेल तीसरे स्पिन विकल्प होंगे। तेज गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ऑलराउंड विकल्प के तौर पर मौजूद रहेंगे, वहीं जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह मुख्य पेसर की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

He's Bowling Like A Video Game

Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

Read More: सूट, साड़ी और अब लहंगा... लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर ने दिखाया अलग-अलग अंदाज, तस्वीरें देख फैंस हुए मदहोश

Follow Us Google News