Sanju Samson: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस मैच में संजू सैमसन की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर संशय बना हुआ है।
Super-4 में पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर खेलते दिखेंगे संजू सैमसन? मुकाबले से पहले जानें सभी सवालों के जवाब

Sanju Samson batting position: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत के साथ सुपर-4 की शुरुआत करने की कोशिश करेंगी, क्योंकि एक हार भी टीम पर भारी पड़ सकती है।
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें पहले भी आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसके कारण इस मुकाबले के लिए काफी उत्साह है। वहीं, इस मैच से पहले संजू सैमसन के पोजीशन को लेकर भी चर्चा तेज है कि वे किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। आइए जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी।
IND vs PAK: क्या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे Sanju Samson
संजू सैमसन (Sanju Samson) को एशिया कप के शुरुआती दो मुकाबलों, यानी यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ, बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। वहीं, ओमान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में उन्हें तीसरे पायदान पर मौका मिला, और उन्होंने इस मैच में अर्धशतक जड़ दिया।
हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में संजू सैमसन 5वें नंबर पर उतर सकते हैं, क्योंकि अब फाइनल करीब आ गया है और सभी टीमें अपनी चुनी हुई बल्लेबाजी क्रम के साथ खेलेंगी। इस समय कोई भी टीम रिस्क नहीं लेना चाहेगी।
IND vs PAK: Sanju Samson ने जड़ा था अर्धशतक
एशिया कप के पहले दो मुकाबलों में संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका नहीं मिला था। वहीं, ओमान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में जब उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला, तो संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने इस मैच में 45 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
IND vs PAK: वरुण चक्रवर्ती और बुमराह की होगी वापसी
ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया था। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी होगी, क्योंकि भारतीय टीम अपने बेस्ट टीम के साथ खेलना चाहेगी।