Hardik Pandya: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ओमान के खिलाफ पहली बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला जो संजू सैमसन के चक्कर में उनसे पलभर में छीन गया। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं।
संजू सैमसन का शॉट बना हार्दिक पांड्या के लिए 'काल', टूटा दिल और मुंह लटकाए लौटे पवेलियन; VIDEO वायरल

Table of Contents
IND vs OMAN: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाजों के अलावा मीडिल ऑर्डर और फिनिशर्स को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिल पा रहा था। ओमान के खिलाफ मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने टीम के खिलाड़ियों की ये शिकायत भी दूर कर दी।
एशिया कप 2025 में हम सब ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को तो कई बार गेंदबाजी करते देखा पर बल्ले से उनका प्रदर्शन अभी बाकी था। ओमान के खिलाफ जब पांड्या हाथ में बल्ला थामे मैदान पर उतरे तो लगा कि आज हार्दिक के बल्ले से लंबे-लंबे शॉट्स देखने को मिलेंगे पर संजू सैमसन ने उसी वक्त एक ऐसा शॉट खेल दिया जिसपर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का मुंह ही उतर गया।
Hardik Pandya के साथ क्या हुआ?
भारत के खिलाफ पारी का 8वां ओवर जितेन रामानंदी ने फेंका। इस ओवर की तीसरी गेंद संजू सैमसन ने खेली और उन्होंने उसे बॉलर की तरफ ड्राइव किया। गेंद थोड़ी ऊपर भी थी। रामानंदी ने गेंद रोकने की पूरी कोशिश की और डाइव भी लगाई। इसी कोशिश में उनका हाथ गेंद से छू गया और फिर गेंद सीधे जाकर स्टंप से टकरा गई।
I've never seen a more unlucky cricketer than Hardik Pandya 💔 pic.twitter.com/ojDlyWyzU1
— RISHAV (@Imrishav108) September 19, 2025
Hardik Pandya का टूटा दिल
तब तक नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हार्दिक पांड्या क्रीज से आगे निकल चुके थे और उन्हें रन आउट होना पड़ा। इस तरह से रन आउट होने की वजह से हार्दिक बहुत ही ज्यादा निराश दिखाई दिए और फिर वह सिर झुकाए हुए पवेलियन लौट गए। उन्होंने मैच में सिर्फ एक ही गेंद खेली थी और एक रन बनाया था। हार्दिक पांड्या का ये दुखद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
मैच का हाल
बात करें मुकाबले की तो टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। भारत की ओर से संजू सैमसन ने 45 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली।
Arshdeep Singh के पास शतक लगाने का मौका
ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भारत रचेगा इतिहास