‘मैंने सिर्फ 40 ही मैच खेले...’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिलने के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द

Sanju Samson: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है। इसके बाद उनका दर्द छलक कर सामने आया है।

iconPublished: 08 Oct 2025, 07:47 PM
iconUpdated: 08 Oct 2025, 07:54 PM

Sanju Samson on not getting chances regularly: भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब कुछ दिन पहले वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीमों का ऐलान हुआ तो कई नामों ने सबको चौंकाया। वनडे टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को मौका मिला, जबकि अनुभवी और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन को एक बार फिर दरकिनार कर दिया गया।

चयनकर्ताओं का यह फैसला जहां फैंस के लिए हैरानी भरा रहा, वहीं अब खुद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी अपने दिल की बात खुलकर रखी है। संजू सैमसन काफी समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े है लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार मौके नहीं मिलते है।

Sanju Samson का छलका दर्द

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स 2025 में अपने करियर को लेकर कहा, “टीम इंडिया के लिए खेलते हुए मुझे करीब 10 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक मैं सिर्फ 40 के आसपास ही मैच खेल पाया हूं। हालांकि आंकड़े पूरी कहानी नहीं बताते। मैंने 19 साल की उम्र से प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया था और आज भी खेल रहा हूं। बाहर लोग क्या कहते हैं, इससे मैं खुद को दूर रखने की कोशिश करता हूं।”

टीम चाहे तो 9वें नंबर पर भी बल्लेबाजी करने को तैयार

Sanju Samson steadied India after they lost Abhishek Sharma and Hardik Pandya in the same over, India vs Oman, Asia Cup, Dubai, September 19, 2025

संजू सैमसन (Sanju Samson) से आगे लगातार बैटिंग ऑर्डर में बदलाव और टीम में अपनी भूमिका को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में सैमसन ने बेहद सधे शब्दों में कहा, “जब आप भारतीय टीम की जर्सी पहनते हैं तो फिर किसी भी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकते। इस जर्सी को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। उस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनना ही गर्व की बात है। अगर टीम चाहे कि मैं 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करूं या बाएं हाथ से गेंदबाजी करूं, तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं।”

Read more: ‘मैंने अपने आप से कहा कि...’ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से नाम हटने के बाद से लेकर वापसी तक के सफर पर श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी कहानी

क्या BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास और वीरेंद्र सहवाग की वाइफ आरती अहलावत के बीच हुआ अफेयर? दोनों के रिश्ते की चर्चा तेज