Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें IPL 2026 में उनकी ट्रेड को लेकर बताया गया।
संजू सैमसन ने दिया धोनी की टीम को धोखा! IPL 2026 से पहले आई ऐसी अपडेट; खुशी से नाच उठे फैंस

Sanju Samson Trade Update For IPL 2026: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी वाली करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर चर्चा तेज है। कहा जा रहा था कि राजस्थान का साथ छोड़कर संजू आईपीएल के अगले सीजन (IPL 2026) में चेन्नई सुपर किंग्स का दामन थाम लेंगे। लेकिन अब इन अफवाहों पर विराम लगता दिख रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स ने संजू को ट्रेड करने का किसी भी तरह का कोई प्लान नहीं बनाया है। यह राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी और चेन्नई फैंस के लिए बड़ा धोखा है। पहले सामने आई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि चेन्नई संजू को कप्तानी के लिहाज से अपनी टीम में लाने का प्लान बना रही है।
किसी खिलाड़ी को नहीं जाने देगी राजस्थान रॉयल्स
रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया, "राजस्थान ने फिलहाल संजू या किसी भी प्लेयर को ट्रेड करने का फैसला नहीं किया है। सैमसन रॉयल्स की टीम का अहम हिस्सा हैं और टीम के कप्तान हैं।"

IPL 2025 में Sanju Samson नहीं खेले थे पूरे मैच
पिछले सीजन यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत में संजू पूरी तरह से फिट नहीं थे। साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई व्हाइट बॉल सीरीज में संजू को उंगली में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्होंने राजस्थान के लिए सीजन में कुछ मुकाबले मिस किए थे।
संजू की गैरमौजूदगी में रियान पराग ने टीम की कमान संभाली थी, जिसमें टीम का प्रदर्शन खराब देखने को मिला था। संजू ने सीजन में 9 मैच खेले थे, जिसमें 35.82 की औसत से 285 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक फिफ्टी भी निकली थी।

संजू सैमसन का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि संजू ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 177 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 172 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 30.94 की औसत और 139.04 के स्ट्राइक रेट से 4704 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं।