Sanju Samson: संजू सैमसन का बड़ा कदम, राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़कर ज्वाइन करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स?

Sanju Samson: संजू सैमसन को लेकर कयास लगने शुरु हो गए हैं कि वह राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स का दामन थाम लेंगे। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

iconPublished: 09 Jun 2025, 02:57 PM
iconUpdated: 09 Jun 2025, 11:34 PM

Sanju Samson To Join CSK Speculation: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ी खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि संजू अब राजस्थान का साथ छोड़कर एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का दामन थामने जा रहे हैं। तो आइए समझते हैं कि ऐसी खबर क्यों सामने आई और इसके पीछे पूरा माजरा क्या है।

Sanju Samson की सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाया तहलका

दरअसल संजू सैमसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में संजू सैमसन अपनी वाइफ चारुलता के साथ नजर आए। जब फैंस की नजर पोस्ट के कैप्शन पर गई और तस्वीर में नजर आ रही यलो लाइन के साथ लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए।

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू ने कैप्शन में लिखा, "टाइम टू मूव...!" इस कैप्शन के साथ तस्वीर में रोड पर नजर आ रही यलो लाइन को फैंस ने ऐसा जोड़ा कि चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सामने आ गया। एक यूजर ने लिखा, "वह चेन्नई जा रहा है। मैंने आपको पहले भी बताया था।" फैंस ने इसी तरह से संजू की पोस्ट कमेंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के नाम से भर दिया। फिलहाल यह सिर्फ फैंस के कयास हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि संजू का आखिरी फैसला क्या होता है।

एक्स पर भी फैंस ने लगाए कया

इंस्टाग्राम के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफऑर्म एक्स पर भी फैंस के बीच इस बात की चर्चा तेज है कि संजू सैमसन का अगले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना लगभग कंफर्म हो चुका है।

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का खराब प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बहुत ही खराब देखने को मिला। टीम 14 में से सिर्फ 4 मैचों में ही जीत हासिल कर सकी। इस खराब प्रदर्शन के चलते संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। टीम ने पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर रहकर सीजन समाप्त किया।

आईपीएल 2025 में Sanju Samson का प्रदर्शन

गौरतलब है कि संजू 2025 के सीजन में इंजरी के चलते सिर्फ 9 ही मुकाबले खेल सके। इन मैचों की 9 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 35.62 की औसत और 140.39 के स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 ही अर्धशतक निकला।

Read more:

John Cena: 'मनी इन द बैंक' में बुरी तरह हारे जॉन सीना, अब इस इवेंट में आएंगे नजर; यहां डिटेल में जानें

Follow Us Google News