Sanju Samson: एशिया कप के लिए प्लेइंग 11 में अपनी दावेदारी को और मजबूत करते हुए संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में ताबड़तोड़ शतक ठोका है।
संजू सैमसन ने एशिया कप 2025 के प्लेइंग 11 के लिए ठोकी दावेदारी, 42 गेंदों में शतक जड़कर उड़ाया गर्दा

Table of Contents
Sanju Samson Century: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाजी गहराई और विकल्पों की भरमार है। हालांकि, इतने सारे विकल्पों में से सही कॉम्बिनेशन चुनना हमेशा एक मुश्किल काम होता है। इस बार भी भारत की मुश्किलें बढ़ी हुई है।
खासतौर पर विकेटकीपर की भूमिका को लेकर कड़ा मुकाबला है। संजू सैमसन अपने अनुभव और क्लास से टीम को स्थिरता दे सकते हैं, वहीं जितेश शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। संजू सैमसन ने इसी बीच शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्लेइंग 11 के लिए बड़ी दावेदारी ठोकी है।
Sanju Samson ने जड़ा शानदार शतक
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ओपनिंग करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की और केवल 16 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर दी। इसके बाद उन्होंने आक्रामक अंदाज जारी रखते हुए 42 गेंदों में शतक ठोक दिया। उन्होंने इस मुकाबले में 51 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए थे।
एरिज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में विपक्षी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए थे। इसके जवाब में संजू सैमसन (Sanju Samson) की शतकीय पारी की मदद से कोच्ची ब्लू टाइगर्स ने 4 विकेट से अंतिम गेंद पर ये मुकाबला जीत लिया।
- Kerala Cricket League.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 24, 2025
- Kochi Blue Tigers Chasing 237 runs.
- Sanju Samson Hundred.
- 6 runs needed in the final ball.
- Ashik hit a Six.
A BLOCKBUSTER IN KCL...!!!!!! 😍 pic.twitter.com/a7fhmFPkRr
एशिया कप स्क्वाड में शामिल, लेकिन प्लेइंग XI पर संशय
संजू सैमसन को भारत की 15 सदस्यीय एशिया कप टीम में जगह मिली है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा। हालांकि, संजू का प्लेइंग XI में जगह पक्की करना आसान नहीं दिख रहा है।
शुभमन गिल की वापसी बनी चुनौती
टीम इंडिया के स्क्वाड में शुभमन गिल की वापसी हो चुकी है और उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया है। ऐसे में ओपनिंग स्लॉट पर गिल की दावेदारी मजबूत हो गई है। हाल ही में संजू अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आए थे, लेकिन अब गिल के आने से उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है।