संजू सैमसन ने एशिया कप 2025 के प्लेइंग 11 के लिए ठोकी दावेदारी, 42 गेंदों में शतक जड़कर उड़ाया गर्दा

Sanju Samson: एशिया कप के लिए प्लेइंग 11 में अपनी दावेदारी को और मजबूत करते हुए संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में ताबड़तोड़ शतक ठोका है।

iconPublished: 24 Aug 2025, 11:51 PM
iconUpdated: 25 Aug 2025, 11:34 PM

Sanju Samson Century: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाजी गहराई और विकल्पों की भरमार है। हालांकि, इतने सारे विकल्पों में से सही कॉम्बिनेशन चुनना हमेशा एक मुश्किल काम होता है। इस बार भी भारत की मुश्किलें बढ़ी हुई है।

खासतौर पर विकेटकीपर की भूमिका को लेकर कड़ा मुकाबला है। संजू सैमसन अपने अनुभव और क्लास से टीम को स्थिरता दे सकते हैं, वहीं जितेश शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। संजू सैमसन ने इसी बीच शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्लेइंग 11 के लिए बड़ी दावेदारी ठोकी है।

Sanju Samson ने जड़ा शानदार शतक

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ओपनिंग करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की और केवल 16 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर दी। इसके बाद उन्होंने आक्रामक अंदाज जारी रखते हुए 42 गेंदों में शतक ठोक दिया। उन्होंने इस मुकाबले में 51 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए थे।

Image

एरिज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में विपक्षी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए थे। इसके जवाब में संजू सैमसन (Sanju Samson) की शतकीय पारी की मदद से कोच्ची ब्लू टाइगर्स ने 4 विकेट से अंतिम गेंद पर ये मुकाबला जीत लिया।

एशिया कप स्क्वाड में शामिल, लेकिन प्लेइंग XI पर संशय

संजू सैमसन को भारत की 15 सदस्यीय एशिया कप टीम में जगह मिली है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा। हालांकि, संजू का प्लेइंग XI में जगह पक्की करना आसान नहीं दिख रहा है।

Sanju Samson is all smiles during a training session, Chennai, January 24, 2025

शुभमन गिल की वापसी बनी चुनौती

टीम इंडिया के स्क्वाड में शुभमन गिल की वापसी हो चुकी है और उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया है। ऐसे में ओपनिंग स्लॉट पर गिल की दावेदारी मजबूत हो गई है। हाल ही में संजू अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आए थे, लेकिन अब गिल के आने से उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है।

Read More: सूट, साड़ी और अब लहंगा... लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर ने दिखाया अलग-अलग अंदाज, तस्वीरें देख फैंस हुए मदहोश

Follow Us Google News