Sanju Samson: एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने केरल क्रिकेट लीग में लगातार दूसरी बार शानदार पारी खेली है।
संजू सैमसन को नजरअंदाज करना पड़ेगा महंगा, एशिया कप से पहले बल्ले ने दोबारा उगली आग; 1 गेंद में बनाए 13 रन!

Sanju Samson Batting: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसका आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। बीसीसीआई ने 19 अगस्त को टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान किया था, जिसमें शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
गिल की मौजूदगी के बाद से संजू सैमसन की बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्लेइंग 11 में उनकी स्थिति को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। हालांकि, इसी बीच सैमसन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और लगातार दो बेहतरीन पारियां खेलकर चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्द बढ़ा रहे हैं।
Sanju Samson ने खेली लगातार दूसरी दमदार पारी
एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) शानदार लय में नजर आ रहे हैं। वह इस समय केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेल रहे हैं। पिछले मुकाबले में शतक जड़ने के बाद सैमसन ने थ्रिस्सुर टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 46 गेंदों में 89 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के निकले।
एक ही गेंद पर बना डाले 13 रन
इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बल्लेबाजी करते हुए एक ही गेंद पर 2 छक्के जड़कर 13 रन बना दिए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर सैमसन ने सिजोमोन की गेंद को डीप कवर के ऊपर से छक्का जड़ा। यह गेंद नो-बॉल निकली, जिसके बाद मिली फ्री-हिट पर सैमसन ने डीप मिड विकेट के ऊपर एक और लंबा छक्का ठोक दिया। इस तरह उन्होंने एक ही गेंद से 13 रन जुटा लिए।
One ball. Two sixes. Thirteen runs. Only Sanju Samson things. 💥#KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/AMAGRIqWyk
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 26, 2025
कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए। संजू सैमसन की तूफानी पारी के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका। यही कारण रहा कि टीम अपेक्षाकृत और बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक गई।