‘इस टीम में सिर्फ...’ ओपनिंग पोजीशन गवाने के बाद पहली बार संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

Sanju Samson:ओपनिंग पोजीशन गंवाने के बाद संजू सैमसन ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें टीम में जो भी रोल मिले, वे उसे निभाने के लिए तैयार हैं।

iconPublished: 30 Oct 2025, 12:48 AM
iconUpdated: 30 Oct 2025, 12:59 AM

Sanju Samson on losing opening position: एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन को टीम इंडिया का संभावित टी20 ओपनर माना जा रहा था। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना था कि वो अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, लेकिन चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी।

गिल को उपकप्तान बनाकर टीम में लाया गया, और सैमसन (Sanju Samson) को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी पड़ी। इसके बाद से लगातार चर्चा थी कि क्या सैमसन की किस्मत ने एक बार फिर उनसे साथ नहीं दिया? अब पहली बार संजू सैमसन ने इस पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें टीम में जो भी भूमिका दी जाएगी, वो उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाने को तैयार हैं।

Sanju Samson ने खोला राज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से ठीक पहले ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में सैमसन (Sanju Samson) ने कहा, “मुझे जो भी रोल मिला है, मैं उससे खुश हूं। मैं इस टीम के लिए कोई भी भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं। इससे पहले भी मैंने ओपनिंग की है और मैच खत्म किए हैं। मेरा लक्ष्य सिर्फ टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना है।”

Sanju Samson steadied India after they lost Abhishek Sharma and Hardik Pandya in the same over, India vs Oman, Asia Cup, Dubai, September 19, 2025

सलामी बल्लेबाजों को लेकर दिया बाद बयान

सैमसन (Sanju Samson) ने आगे कहा, “मैं इस टीम का लंबे समय से हिस्सा हूं और कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। मैंने ओपनिंग भी की है और मैच भी फिनिश किए हैं। इस समय मैं मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहा हूं। इस टीम में सिर्फ ओपनर्स ही फिक्स हैं, बाकी के बल्लेबाज किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार हैं। यही हमारी टीम की सबसे बड़ी ताकत है।”

बारिश ने बिगाड़ा पहला मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से अधूरा रह गया। मुकाबला 18-18 ओवरों का किया गया, लेकिन लगातार बारिश के चलते मैच रद्द करना पड़ा। भारत ने 58 गेंदों में 97 रन बनाए, जिसमें शुभमन गिल ने 37 और सूर्यकुमार यादव ने 39 रन की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया अब 31 अक्टूबर को मेलबर्न में दूसरा टी20 मैच खेलेगी।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे