संजू सैमसन की तूफानी फॉर्म गौतम गंभीर के लिए बनी सिरदर्द! एशिया कप से पहले 'नो लुक सिक्स' ने उड़ाई गिल की नींद, VIDEO

Sanju Samson: संजू सैमसन का बल्ला इन दिनों केरल क्रिकेट लीग में लगातार गूंज रहा है। कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में नो लुक इंच छक्का लगाया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

iconPublished: 01 Sep 2025, 09:29 AM
iconUpdated: 01 Sep 2025, 09:31 AM

Sanju Samson No-Look Six: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एशिया कप से पहले हेड कोच गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ा दी है। यहां तक ​​कि उनकी इस फॉर्म ने शुभमन गिल पर भी दबाव बढ़ा दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि सैमसन केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए विस्फोटक पारियां खेल रहे हैं।

हाल ही में, संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 31 अगस्त को त्रिशूर टाइटंस के खिलाफ एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली। जिससे टीम मैनेजमेंट के लिए एशिया कप 2025 में प्लेइंग-11 चुनना मुश्किल हो गया है। बता दें कि अभी तक शुभमन गिल को एशिया कप 2025 में टीम इंडिया में बतौर ओपनर देखा जा रहा है।

Sanju Samson का 'नो लुक सिक्स' वायरल

केरल क्रिकेट लीग 2025 का 20वां मैच 31 अगस्त को त्रिशूर टाइटंस और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के बीच खेला गया। इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 41 गेंदों पर 202.44 के स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उन्होंने एक छक्का बिना देखे लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ। यह इस टूर्नामेंट में उनका लगातार चौथा अर्धशतक है।

लगातार चौथी शानदार पारी

संजू सैमसन का फॉर्म इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहा है। इससे पहले उन्होंने 121(51), 89(46) और 62(37) रनों की शानदार पारियां खेली थीं। अब तक उन्होंने 5 मैचों में 186.80 की स्ट्राइक रेट से कुल 368 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Sanju Samson no look six video in KCL 2025 Kochi Blue Tigers vs Thrissur Titans

प्लेइंग-11 में जगह की जंग

यूएई में 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन की यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित टीम मैनेजमेंट के सामने शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन तीनों को प्लेइंग-11 में शामिल करने की चुनौती है। शुभमन गिल टीम के उप-कप्तान हैं और आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर चुके हैं। ऐसे में संजू सैमसन की फॉर्म ने टीम के सामने एक मुश्किल फैसला खड़ा कर दिया है।

Read More Here:

DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

Dwayne Smith Exclusive Interview: क्या है ड्वेन स्मिथ के करियर का सबसे खास मोमेंट? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News