Sanju Samson: टीम से लगातार ड्रॉप हो रहे संजू सैमसन का छलका दर्द! डगआउट में दिखे मायूस; ये सिलेक्टर्स ने क्या कर डाला?

Sanju Samson: मैच के दौरान डगआउट से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है। ये तस्वीर हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 12 Dec 2025, 12:42 PM
iconUpdated: 12 Dec 2025, 12:52 PM

IND vs SA 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारत को 51 रनों की बड़ी हार मिली। लेकिन इस मैच के दौरान डगआउट से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

ये तस्वीर हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की। मैच में साउथ अफ्रीका से हार के बाद संजू सैमसन के चेहरे पर उदासी देखी गई। जिसके बाद फैंस लगातार टीम सिलेक्टर्स, हेड कोच और शुभमन गिल पर जमकर गुस्सा उतार रहे हैं।

Sanju Samson का मायूस चेहरा

भारत ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया और पहले मैच वाली प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरा। इसका मतलब था कि संजू सैमसन को एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ा, क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर की भूमिका के लिए जितेश शर्मा को प्राथमिकता दी। मैच के एक अहम मौके पर कैमरे सीधे डगआउट की ओर मुड़ा, जहां संजू सैमसन हेड कोच गौतम गंभीर के ठीक पीछे बैठे थे।

Sanju Samson की जगह शुभमन गिल को मिल रहा मौका

वो मैच को देखकर बेहद दुखी और निराश दिखाई दे रहे थे। सैमसन का ये मायूस चेहरा तुरंत वायरल हो गया और इसने उनके प्रशंसकों को बेहद भावुक कर दिया। सैमसन को बाहर बिठाने के फैसले ने तब और आलोचना बटोरी जब ओपनिंग बैट्समैन शुभमन गिल जिनकी एशिया कप 2025 में वापसी के बाद संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया था, दूसरे टी20 में गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) हो गए।

Image

शुभमन गिल का टी20 में गिरता प्रदर्शन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20आई मैच में, भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप रहे और बिना कोई रन बनाए (गोल्डन डक) आउट हो गए। उनका एक बार फिर से फ्लॉप होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और फैंस ने उनकी फॉर्म पर सवाल उठाए।

Shubman Gill
Shubman Gill

Sanju Samson को मुश्किलों का करना पड़ रहा सामना

गिल के टी20 प्रदर्शन को देखकर फैंस लगातार संजू सैमसन को टीम में वापस लाने की मांग कर रहे हैं और साथ ही साथ टीम सिलेक्टर्स पर निशाना साध रहे हैं कि कैसे उन्होंने टीम से उस खिलाड़ी को बाहर कर दिया जो टीम के लिए लगातार परफॉर्म कर रहा था। संजू सैमसन को टीम में अपनी जगह पक्की करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शुभमन गिल की वापसी के कारण उनकी ओपनिंग पोजीशन छिन गई है।

Sanju Samson
Sanju Samson

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती दो मैचों के बाद उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका दिया गया है और कटक के पहले टी20 में भी उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला। आंकड़ों की बात करें तो टी20 में बतौर ओपनर संजू का पलड़ा शुभमन गिल से भारी है, संजू के नाम तीन शतक और एक अर्धशतक है, जबकि गिल के नाम एक शतक है।

Read More: शुभमन गिल के कारण हो रहा इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद! टीम इंडिया को ले डुबेगी गंभीर की मनमानी

चंड़ीगढ़ में लाइव मैच हुआ चमत्कार... विकेट से लगी गेंद, लाइट जली पर OUT नहीं हुए जितेश शर्मा; फिर जो हुआ वो VIRAL

IND vs SA: किसी ने जमकर लुटाए रन, कोई हुआ डक का शिकार; चंड़ीगढ़ में भारत की हार के 5 विलेन