Sanju Samson: एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद चमकेगी संजू सैमसन की किस्मत? भारत की वनडे टीम में भी मिल सकती है जगह

Sanju Samson ODI: टी20 के बाद अब संजू सैमसन को भारत की वनडे टीम का भी हिस्सा बनाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज में संजू को मौका मिल सकता है।

iconPublished: 03 Oct 2025, 09:58 PM
iconUpdated: 03 Oct 2025, 11:34 PM

Sanju Samson ODI Return: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) हाल ही में भारत के लिए एशिया कप 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। टूर्नामेंट में संजू ने टीम के लिए मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका अदा की थी। हालांकि बल्ले से वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके थे।

एशिया कप के अहम मैचों में संजू का बल्ला खामोश रहा था। लेकिन खराब प्रदर्शन के बावजूद अब संजू को टी20 के बाद वनडे टीम में भी जगह मिलने वाली है। बता दें कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए पिछला वनडे दिसंबर 2023 में खेला था। लिहाजा संजू करीब 2 साल बाद फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते हैं।

टीम इंडिया को बैकअप विकेटकीपर की जरूरत (Sanju Samson)

टीम इंडिया को अगली वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलनी है। तीन मैचों की इस सीरीज के लिए भारतीय टीम बैकअप विकेटकीपर की तलाश में है, जिसके लिए संजू सैमसन का नाम काफी ऊपर दिख रहा है।

ऋषभ पंत इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बन नहीं पाएंगे। लिहाजा संजू को मौका मिल सकता है। वहीं केएल राहुल का मुख्य विकेटकीपर के रूप स्क्वॉड में शामिल होना लगभग तय है।

Sanju Samson का नाम ऊपर क्यों?

संजू ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई अपनी पिछली वनडे पारी में शतक जड़ा था। लेकिन बाद भी उन्हें आगे जगह नहीं मिली। अब उन्हें फॉर्मेट के लिए ऊपर रखा जा रहा है। भारत के पास ध्रुव जुरेल के रूप में भी एक विकल्प मौजूद है। लेकिन संजू को ज्यादा तरजीह दी जाने की उम्मीद है।

Sanju Samson का वनडे करियर

गौरतलब है कि संजू सैमसन ने अब तक अपने वनडे करियर में 16 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 14 पारियों में बैटिंग करते हुए संजू ने 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 108 रनों का रहा।

Read more: KBC में मोहम्मद सिराज पर पूछा गया 2 लाख रुपये का आसान सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी तय? इस दिन होगा ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान