Sanju Samson: न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार फेल हुए संजू सैमसन, होम ग्राउंड पर भी नहीं चला बल्ला; टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता कटना तय!

Sanju Samson: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन लगातार फेल हुए जिसके बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 के प्लेइंग 11 से उनका पत्ता काटना तय माना जा रहा है।

iconPublished: 31 Jan 2026, 09:29 PM
iconUpdated: 31 Jan 2026, 09:34 PM

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों में जुटी हुई है। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज से पहले टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए यह तय किया था कि विकेटकीपर बल्लेबाज ओपनिंग करेगा।

इसी फैसले के चलते संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई, जबकि ईशान किशन को तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला। हालांकि, संजू सैमसन के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के चलते अब टी20 विश्व कप की संभावित प्लेइंग इलेवन से उनका पत्ता कटता नजर आ रहा है।

Sanju Samson का कटा पत्ता

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में संजू सैमसन का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। अंतिम मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार शतक जड़ा, जिसके बाद वही दूसरी पारी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान पर उतरे। इससे यह साफ हो गया है कि टी20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया अब ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Sanju Samson was back at the top of the order, India vs South Africa, 5th T20I, Ahmedabad, December 19, 2025

टॉस के दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम विकेटकीपर के तौर पर लिया गया था, लेकिन मिड-इनिंग्स में टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए ईशान किशन को ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी। यह फैसला इस बात का साफ संकेत देता है कि संजू सैमसन अब फर्स्ट-चॉइस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रह सकते हैं।

लगातार फ्लॉप हुए Sanju Samson

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) पर भरोसा जताया था, लेकिन वह पूरे सीरीज में फ्लॉप साबित हुए। पांच मुकाबलों में संजू सैमसन सिर्फ 46 रन ही बना सके, जबकि इस दौरान उनका औसत महज 9.20 का रहा।

Ishan Kishan reached his hundred off 42 balls, India vs New Zealand, 5th T20I, Thiruvananthapuram, January 31, 2026

ईशान किशन ने जड़ा शतक

वहीं दूसरी ओर, मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए ईशान किशन ने इस मुकाबले में अपने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा। उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 103 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।

Read More: T20 World Cup 2026 से पहले पाकिस्तान की नई नौटंकी, किट लॉन्च प्रोग्राम किया कैंसिल; विश्व कप खेलने पर सस्पेंस बरकरार!

T20 WC 2026 से पहले इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, दो बदलावों के साथ खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम; 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान