IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन रच सकते हैं इतिहास, सिर्फ 83 रन बनाते ही कायम कर देंगे बड़ा रिकॉर्ड

Sanju Samson: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन इतिहास रच सकते हैं। वे अपने करियर के बड़े मुकाम के काफी करीब हैं।

iconPublished: 21 Sep 2025, 05:22 PM
iconUpdated: 21 Sep 2025, 05:30 PM

Sanju Samson milestone in IND vs PAK: एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले जब भारतीय टीम का स्क्वाड घोषित हुआ, तब से ही संजू सैमसन को लेकर चर्चाएँ तेज हो गई थीं। चर्चा मुख्य रूप से उनके प्लेइंग 11 में स्थान को लेकर थी, क्योंकि शुभमन गिल को उपकप्तान के रूप में टीम में शामिल किया गया था।

शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि शुभमन गिल अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि टॉप ऑर्डर भरा होने के कारण निचले क्रम में जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर मौका मिलने की रिपोर्ट्स आ रही थीं। हालांकि, अब संजू सैमसन (Sanju Samson) को लगातार प्लेइंग 11 में अवसर मिल रहा है और वे एक बड़े मुकाम के काफी करीब पहुँच चुके हैं।

Sanju Samson बड़े मुकाम के करीब

संजू सैमसन (Sanju Samson) को पहले भारतीय टीम में काफी समय तक नियमित जगह नहीं मिल रही थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज लगातार मौके मिलने लगे। अब तक उन्होंने भारत के लिए 45 टी20 मुकाबले खेलकर 917 रन बना लिए हैं।

Sanju Samson steadied India after they lost Abhishek Sharma and Hardik Pandya in the same over, India vs Oman, Asia Cup, Dubai, September 19, 2025

टी20 में 1000 रन का आंकड़ा पार करने के लिहाज से संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी करीब हैं। इस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्हें केवल 83 और रन की जरूरत है, जिसे वे एक ही मुकाबले में हासिल कर सकते हैं। यदि पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला चलता है, तो वे इसी मुकाबले में यह बड़ा मुकाम अपने नाम कर सकते हैं।

Sanju Samson and Suryakumar Yadav at India's training session, Dubai, September 16, 2025

यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ नहीं मिला बल्लेबाजी का मौका

एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के शुरूआती दो मुकाबलों में संजू सैमसन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। पहला मुकाबला 4.3 ओवर में ही समाप्त हो गया था। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की, लेकिन इस मैच में भी संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।

Sanju Samson is all smiles during a training session, Chennai, January 24, 2025

ओमान के खिलाफ जड़ा था अर्धशतक

ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में, जब भारत ने पहले बल्लेबाजी की, संजू सैमसन को तीसरे पायदान पर मौका मिला। इस मैच में उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे जो दर्शाता है कि वे काफी अच्छे फॉर्म में है।

Read more: Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया में आया वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 8 बाउंड्री लगाकर भारत को दिलाई जीत; स्टाइक रेट उड़ा देगा होश

एशिया कप के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उतरेगा भारत, BCCI इस दिन करेगी टीम इंडिया का ऐलान

Follow Us Google News