Sanju Samson: अर्द्धशतक के बावजूद ट्रोल क्यों हो रहे संजू सैमसन? अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या से जुड़ा है मामला

Sanju Samson: फिफ्टी लगाने के बाद से सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को फैंस ने जमकर ट्रोल किया। अब आप सोच रहे होंगे कि जब संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई तो आखिर फैंस उन्हें ट्रोल क्यों कर रहे हैं। दरअसल ये सारा मामला अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या से जुड़ा हुआ है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 19 Sep 2025, 09:55 PM
iconUpdated: 19 Sep 2025, 11:34 PM

Sanju Samson: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ओमान के खिलाफ आज यानी 19 सितंबर को अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को न सिर्फ बल्लेबाजी करने का मौका मिला बल्कि उन्होंने अर्द्धशतक भी जड़ा।

फिफ्टी लगाने के बाद से सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को फैंस ने जमकर ट्रोल किया। अब आप सोच रहे होंगे कि जब संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई तो आखिर फैंस उन्हें ट्रोल क्यों कर रहे हैं। दरअसल ये सारा मामला अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या से जुड़ा हुआ है।

अभिषेक-सैमसन की धमाकेदार पारी

ओमान के खिलाफ एक बार फिर से टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला खामोश रहा। गिल 5 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद से कप्तान सूर्या ने बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन को भेजा जो अभी तक इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने आकर मैदान पर एक से एक धांसू शॉट्स लगाने शुरू किए। जिसके चलते भारत ने पावरप्ले में तेजी से रन बटोरे।

Abhishek Sharma vs Sanju Samson
Abhishek Sharma vs Sanju Samson

अभिषेक-पांड्या एक ही ओवर में आउट

8वें ओवर की पहली गेंद पर ओमान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जितेन रामानंदी ने पहले अभिषेक शर्मा को आउट किया। उसके बाद तीसरी गेंद पर संजू सैमसन स्ट्रेट ड्राइव मारने की कोशिश कर रहे थे पर जितेन रामानंदी ने गेंद को हाथ लगा दिया और तब तक नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े हार्दिक पांड्या क्रीज से बाहर जा चुके थे। संजू का ये शॉट इतना तेज था कि गेंदबाज के रोकने के बावजूद गेंद सीधा स्टंप्स में लगी और हार्दिक पांड्या बिना कुछ किए ही आउट हो गए।

Sanju Samson सोशल मीडिया पर ट्रोल क्यों?

सोशल मीडिया पर यूजर्स अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या के विकेट गिरने के पीछे संजू सैमसन को दोषी मान रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने अर्द्धशतक के लिए दो बल्लेबाजों (अभिषेक और हार्दिक) को आउट करवा दिया। वहीं दूसरी ओर कुछ फैंस सैमसन को उनके अर्द्धशतक के लिए बधाई भी दे रहे हैं।

भारतीय पारी का हाल

Sanju Samson and Axar Patel in blue and orange cricket uniforms, wearing helmets and gloves, holding a bat, celebrating with a fist bump on a field. Text overlay shows 188/8, 20 overs, Sanju Samson 56(45), Axar Patel 38(15), and Fakhar Zaman 2/23.

बात करें मुकाबले की तो टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। भारत की ओर से संजू सैमसन ने 45 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली।

Read More: Arshdeep Singh के पास शतक लगाने का मौका

ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भारत रचेगा इतिहास

IND vs OMAN: ओमान के खिलाफ टीम इंडिया से बाहर होंगे जसप्रीत बुमराह! गंभीर के चेले को मिलेगा मौका; कैसी होगी भारत की Playing XI

Follow Us Google News