Sanju Samson: फिफ्टी लगाने के बाद से सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को फैंस ने जमकर ट्रोल किया। अब आप सोच रहे होंगे कि जब संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई तो आखिर फैंस उन्हें ट्रोल क्यों कर रहे हैं। दरअसल ये सारा मामला अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या से जुड़ा हुआ है।
Sanju Samson: अर्द्धशतक के बावजूद ट्रोल क्यों हो रहे संजू सैमसन? अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या से जुड़ा है मामला

Table of Contents
Sanju Samson: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ओमान के खिलाफ आज यानी 19 सितंबर को अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को न सिर्फ बल्लेबाजी करने का मौका मिला बल्कि उन्होंने अर्द्धशतक भी जड़ा।
फिफ्टी लगाने के बाद से सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को फैंस ने जमकर ट्रोल किया। अब आप सोच रहे होंगे कि जब संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई तो आखिर फैंस उन्हें ट्रोल क्यों कर रहे हैं। दरअसल ये सारा मामला अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या से जुड़ा हुआ है।
अभिषेक-सैमसन की धमाकेदार पारी
ओमान के खिलाफ एक बार फिर से टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला खामोश रहा। गिल 5 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद से कप्तान सूर्या ने बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन को भेजा जो अभी तक इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने आकर मैदान पर एक से एक धांसू शॉट्स लगाने शुरू किए। जिसके चलते भारत ने पावरप्ले में तेजी से रन बटोरे।

अभिषेक-पांड्या एक ही ओवर में आउट
8वें ओवर की पहली गेंद पर ओमान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जितेन रामानंदी ने पहले अभिषेक शर्मा को आउट किया। उसके बाद तीसरी गेंद पर संजू सैमसन स्ट्रेट ड्राइव मारने की कोशिश कर रहे थे पर जितेन रामानंदी ने गेंद को हाथ लगा दिया और तब तक नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े हार्दिक पांड्या क्रीज से बाहर जा चुके थे। संजू का ये शॉट इतना तेज था कि गेंदबाज के रोकने के बावजूद गेंद सीधा स्टंप्स में लगी और हार्दिक पांड्या बिना कुछ किए ही आउट हो गए।
I've never seen a more unlucky cricketer than Hardik Pandya 💔 pic.twitter.com/ojDlyWyzU1
— RISHAV (@Imrishav108) September 19, 2025
Sanju Samson सोशल मीडिया पर ट्रोल क्यों?
सोशल मीडिया पर यूजर्स अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या के विकेट गिरने के पीछे संजू सैमसन को दोषी मान रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने अर्द्धशतक के लिए दो बल्लेबाजों (अभिषेक और हार्दिक) को आउट करवा दिया। वहीं दूसरी ओर कुछ फैंस सैमसन को उनके अर्द्धशतक के लिए बधाई भी दे रहे हैं।
This guy named sanju samson
— कड़वा सच (@kadwa_hai_sach) September 19, 2025
- created unwanted pressure on abhishek sharma and
- got out hardik pandya with a shot that he never played for his runs.
- Not a single ball middle of the bat, just throwing his bat in every ball, no timing nothing.
A complete zero player 😲 pic.twitter.com/54chi21ACI
Why did Sanju Samson play so slow? #SanjuSamson #AsiaCup2025 pic.twitter.com/RJyHGZFHKw
— Sports Yaari (@YaariSports) September 19, 2025
Vivek Razdan on Sanju Samson during commentary in Sony Liv :
— Stumper (@TheStumpStory) September 19, 2025
"Sanju ke bat se toh ball aaj lagi hi nahi hai"
"Tilak ke Paas hi strike rahe toh acha hai"
Even commentator is roasting this Sympathy merchant 😭#AsiaCup2025 #indvsoman#SanjuSamson #IndianCricket pic.twitter.com/clOGVIseiF
भारतीय पारी का हाल
बात करें मुकाबले की तो टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। भारत की ओर से संजू सैमसन ने 45 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली।
Read More: Arshdeep Singh के पास शतक लगाने का मौका
ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भारत रचेगा इतिहास