एशिया कप से पहले संजू सैमसन की ताबड़तोड़ पारी बनी इंटरनेट सेंसेशन, BCCI सेलेक्टर्स को दिया फिटनेस का सबूत; VIDEO

Sanju Samson: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से चोट और फॉर्म की चिंता से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार पारी खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर दी है।

iconPublished: 16 Aug 2025, 11:37 AM
iconUpdated: 16 Aug 2025, 11:34 PM

Sanju Samson Half Century in Friendly Match: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से चोट और फॉर्म की चिंता झेल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार पारी खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर दी है।

शुक्रवार, 15 अगस्त को खेले गए एक एग्जिबिशन मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर न सिर्फ अपनी लय दिखाई, बल्कि चयनकर्ताओं को एक बड़ा संदेश भी दिया। उनकी यह अर्धशतकीय पारी चर्चा का विषय बन गई है। सैमसन की इस पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

एग्जिबिशन मैच की झलकियां

दरअसल, यह एग्जिबिशन मैच केरल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था। जो प्रेसिडेंट्स इलेवन और सेक्रेटरी इलेवन के बीच खेला गया। ये मैच 15 अगस्त को ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आयोजित किया गया था। जो टी-20 फॉर्मेट में था। इस मैच में सेक्रेटरी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सेक्रेटरी इलेवन की कप्तानी संजू सैमसन ने की। वहीं, प्रेसिडेंट्स इलेवन की कप्तानी सचिन बेबी को सौंपी गई।

Sanju Samson half century in Exhibition match in KCA Secretary XI vs KCA Presidents XI before Asia Cup 2025 India Squad announcement

पहले बल्लेबाजी करते हुए, प्रेसिडेंट्स इलेवन ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए। टीम के लिए रोहन एस कुन्नुमल ने 60 रन बनाए। दूसरी पारी में, सेक्रेटरी इलेवन ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए और एक विकेट से मैच जीत लिया। इस पारी में सेक्रेटरी इलेवन के लिए संजू सैमसन के अलावा विष्णु विनोद ने 69 रन बनाए।

Sanju Samson ने खेली अर्धशतकीय पारी

संजू सैमसन की टीम की शुरुआत तूफानी रही। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सैमसन ने टीम की पारी को संभाला। उन्होंने 36 गेंदों में 54 रनों की जिम्मेदारी भरी और आक्रामक पारी खेली। जब तक वह क्रीज पर रहे, विकेट गिरते रहे, लेकिन उन्होंने एक छोर संभाले रखा। आखिरी ओवरों में मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। जब 8 गेंदों में 13 रनों की जरूरत थी, तब सैमसन आउट हो गए। हालांकि, अंत में बासिल थम्पी के छक्के ने टीम को एक विकेट से जीत दिला दी।

संजू सैमसन एशिया कप के लिए फिट?

संजू सैमसन की यह पारी भले ही एक एग्जिबिशन मैच का हिस्सा थी, लेकिन इसके मायने बेहद खास हैं। एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है और टीम इंडिया की टीम का ऐलान होने वाला है। ऐसे में सैमसन का फिट होना और रन बनाना उनके चयन की संभावनाओं को और मजबूत करता है।

पिछले साल (2024) संजू सैमसन ने इतिहास रचा जब वह एक कैलेंडर ईयर में तीन टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। हालाँकि, इसके बाद उनका प्रदर्शन अस्थिर रहा और वह पांच बार जीरो पर आउट हुए। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए, उन्हें चोट के कारण सीजन बीच में ही छोड़ना पड़ा।

Read More Here:

रोहित-विराट पर आलोचना के बाद कमेंट्री पैनल से हटाए गए इरफान पठान? दिग्गज ऑलराउंडर ने तोड़ी चुप्पी

कौन है ये खिलाड़ी? जिसका टैटू इंटरनेट पर हो रहा वायरल, फैंस को देखकर आ गई हैरी पॉटर की याद

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मालिक राज कुंद्रा पर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, बिजनेसमैन ने दर्ज कराया मामला; शिल्पा शेट्टी का भी नाम

12 साल बाद MS Dhoni को मिलेगा इंसाफ? ₹100 करोड़ मानहानि केस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

Follow Us Google News