VIDEO: प्लेइंग 11 में वापसी करते ही दिखा संजू सैमसन का दिल जीतने वाला अंदाज, नन्हे फैन को गिफ्ट किए अपने ग्लव्स

Sanju Samson: प्लेइंग इलेवन में वापसी करते ही संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेली और मैच के बाद नन्हे फैंस को अपने ग्लव्स गिफ्ट कर सभी का दिल जीत लिया।

iconPublished: 20 Dec 2025, 12:20 PM
iconUpdated: 20 Dec 2025, 12:21 PM

Sanju Samson gifted his gloves to kids: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी करते ही संजू सैमसन ने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह दिल जीतने वाला अंदाज़ दिखाया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में मौका मिलते ही सैमसन ने भरोसेमंद बल्लेबाजी की और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मैच के बाद जो दृश्य सामने आया, उसने फैंस का दिल छू लिया। अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले के बाद सैमसन (Sanju Samson) ने दो नन्हे फैंस को अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स गिफ्ट किए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्लेइंग इलेवन में लौटते ही दिखी Sanju Samson की बल्लेबाजी की धार

बतौर ओपनर उतरे सैमसन (Sanju Samson) ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने 22 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। लंबे समय बाद प्लेइंग इलेवन में लौटे सैमसन बेहतर लय में नजर आए और टीम को तेज शुरुआत दिलाई।

Sanju Samson made 37 in 22 balls, India vs South Africa, 5th T20I, Ahmedabad, December 19, 2025

बच्चों के लिए खास बना मैच

मैच खत्म होने के बाद सैमसन (Sanju Samson) ने स्टैंड्स में मौजूद दो छोटे बच्चों को अपने ग्लव्स भेंट किए। बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। सैमसन की यह दरियादिली एक बार फिर दिखाती है कि वह सिर्फ बेहतरीन खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि फैंस से जुड़ाव रखने वाले स्टार भी हैं।

231 रन का विशाल स्कोर, अफ्रीका पर दबाव

टॉस गंवाने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 231 रन बनाए। तिलक वर्मा (73), हार्दिक पांड्या (63), सैमसन (37) और अभिषेक शर्मा (34) ने मजबूत योगदान दिया। बड़े स्कोर ने साउथ अफ्रीका पर शुरू से ही दबाव बना दिया।

गेंदबाजों ने दिलाई 30 रन की जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 201 रन ही बना सकी। क्विंटन डि कॉक ने 65 रन जरूर बनाए, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने चार विकेट लेकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच और वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की।

Read more: Ishan Kishan: 'उसने मुस्कुराना छोड़ दिया...', ईशान किशन के पिता ने तोड़ी चुप्पी, दर्दभरी कहानी सुन हो जाएंगी आंखें नम

IND vs SA 5th T20I: हार्दिक पांड्या की फिफ्टी पर खुशी से झूम उठीं माहिका शर्मा, भारतीय ऑलराउंडर ने दी 'फ्लाइंग किस'; रिएक्शन वायरल

IND vs PAK: रविवार को कहां और कैसे लाइव देखें भारत-पाकिस्तान का फाइनल? फ्री में होगी लाइव स्ट्रीमिंग?