Sanju Samson, T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबले में रन बनाने में नाकाम रहे ओपनर संजू सैमसन के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्या-गंभीर के लिए संजू सैमसन का फॉर्म बना बड़ा सिरदर्द! चौथे टी20 में होंगे Playing XI से बाहर?
Table of Contents
Sanju Samson, T20 World Cup 2026: 10 दिन बाद शुरु होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जिसके शुरुआती तीन मैच जीतकर भारत वे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन की फॉर्म कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई है।
Sanju Samson की फॉर्म बनी टेंशन
टी20 वर्ल्ड कप की टीम चुनने से पहले भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर सवाल उठे थे। गिल को उपकप्तान होने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था। गिल की जगह संजू सैमसन को वापस ओपनिंग में मौका मिला, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीन मैच में वे महज 16 रन बना सके हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे Sanju Samson
इसमें गुवाहाटी में तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 0 रन का स्कोर भी शामिल है, जबकि इसी पारी में अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी करके दिखाया की पिच बेहद आसान है। अभिषेक ने तो महज 14 गेंद में रिकॉर्ड फिफ्टी भी ठोक दी है। संजू सैमसन पिछली 9 पारी में 11.55 के बेहद खराब औसत से महज 104 रन बना पाए हैं। इससे उन पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है, क्योंकि टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर मौजूद ईशान किशन भी दूसरे मैच में 21 गेंद में फिफ्टी ठोककर फॉर्म दिखा चुके हैं।
प्लेइंग XI से ड्रॉप होंगे Sanju Samson?
अगर सैमसन को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया तो उनकी जगह ईशान अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं। हालांकि, चौथे टी20 से पहले संजू सैमसन ने नेट्स में 30 मिनट से ज्यादा समय बिताया। जहां उन्होंने अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक और साइड-आर्मर रघु जैसे गेंदबाजों का सामना किया।

शुरुआत में थोड़ी मुश्किलों के बाद, सै केरल के इस बल्लेबाज ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक से साइडलाइन पर लंबी बातचीत की, जबकि श्रेयस अय्यर अभ्यास कर रहे थे।
चौथे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI-
भारत: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई।
IND vs NZ: हार के दबाव में न्यूजीलैंड ने खेला बड़ा दांव, टीम में शामिल किए गए तीन दिग्गज खिलाड़ी