Sanju Samson 100% Fit: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह से फिट हैं।
Sanju Samson: संजू सैमसन एशिया कप 2025 के लिए 100% फिट, ट्रेनिंग में आए नजर; पढ़ें SPORTS YAARI की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Sanju Samson 100% Fit For Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। भारतीय टीम ने दुबई में टूर्नामेंट के लिए अभ्यास करना शुरू कर दिया है। एशिया कप से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर चर्चा तेज है। संजू की इंजरी को लेकर भी बात हो रही है।
आईपीएल 2025 के दौरान संजू चोटिल थे। हालांकि इसके बाद संजू केरल क्रिकेट लीग 2025 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। अब टूर्नामेंट से पहले एशिया कप के लिए दुबई में मौजूद स्पोर्ट्स यारी (SPORTS YAARI) के लक्षित मेहंदीरत्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि संजू पूरी तरह से फिट हैं।
ट्रेनिंग करते दिखे संजू
संजू को ट्रेनिंग करते देखा गया। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि संजू पैड बांधे देख रहे हैं। संजू का फिट होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। फिट होने के साथ-साथ संजू नेट्स में जमकर छक्कों की बरसात भी कर रहे हैं।
Sanju Samson is 100% fit
— Sports Yaari (@YaariSports) September 6, 2025
Reports - @Lakshit1601 from Dubai#SanjuSamson #AsiaCup2025 pic.twitter.com/4Kr5KyvoE2
Sanju Samson का हालिया फॉर्म
हाल ही में संजू केरल क्रिकेट लीग 2025 में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्ले से फैंस का दिल जीता था। टूर्नामेंट के 6 मैचों की 5 पारियों में बैटिंग करते हुए संजू ने 73.60 की औसत और 186.80 के स्ट्राइक रेट से 368 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक औऱ 3 अर्धशतक निकले थे।
संजू सैमसन का टी20 इंटरनेशनल करियर
संजू ने अब तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 42 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 38 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 25.32 की औसत और 152.38 के स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकल चुके हैं।
Sanju Samson smoking sixes in tonight's practice in Dubai @IamSanjuSamson pic.twitter.com/YfSUajaL8T
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) September 6, 2025
09 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत
एशिया कप की शुरुआत 09 सितंबर से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में खेलेगी।
इस बड़े टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान टीम नहीं लेगी हिस्सा, क्या है बड़ी वजह?