Sanju Samson Chokes Gautam Gambhir Throat: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संजू सैमसम को गौतम गंभीर का गला दबाते हुए देखा जा सकता है।
टीम में नहीं मिली जगह तो संजू सैमसम ने दबाया गौतम गंभीर का गला? जानें वायरल VIDEO की हकीकत
Sanju Samson Chokes Gautam Gambhir Throat: इन दिनों भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके 2 मैच पूरे हो चुके हैं। शुरुआती दोनों ही मैचों में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। संजू को बेंच पर बैठा देख फैंस ने टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना की।
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संजू (Sanju Samson) लाइव मैच के बीच डगआउट में गौतम गंभीर का गला दबाते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो वाकई चौंकाने वाला है। तो आइए जानते हैं कि वीडियो की असल हकीकत क्या है।
वायरल वीडियो की हकीकत (Sanju Samson)
तो वीडियो में देखा जा सकता है कि डगआउट में संजू सैमसम और गौतम गंभीर बैठे होते हैं। फिर संजू अचानक से गौतम गंभीर का गला दबाने लगते हैं। गला दबने के बाद गंभीर का रिएक्शन बड़ा ही दिलचस्प आता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
Even better 😭❤️pic.twitter.com/hZsy5G6D8n https://t.co/bR0EoJVUAz
— JJ (@JJhuMaybe) December 11, 2025
लेकिन आपको बता दें कि यह AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बनाई गई है। हालांकि देखने में वीडियो काफी ज्यादा असली लग रही है। कई लोग वीडियो को देखकर इसे असली समझने की गलती कर सकते हैं, लेकिन आपको बता दें कि यह वीडियो पूरी तरह से झूठ है। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
शुभमन गिल ओपनिंग पर फ्लॉप
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में शुभमन गिल भारत के उपकप्तान हैं। गिल ओपनिंग पर अभिषेक शर्मा का साथ निभा रहे हैं। हालांकि सीरीज के शुरुआती दो मैचों में गिल पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए हैं। उन्होंने दो मैचों में क्रमश: 04 और 00 रन बनाए हैं।

हिट संजू टीम से बाहर (Sanju Samson)
वहीं बीती कुछ सीरीज में संजू सैमसन ने भी टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए ओपनर का किरदार अदा किया और उन्हें काफी सफलता भी मिली। लेकिन फिर भी संजू को प्लेइंग 11 से बाहर रखना वाकई समझ के परे है।