'मैंने मुश्किल वक्त में सेंचुरी लगाई...' ऑस्ट्रेलिया दौरे में वनडे टीम से ड्रॉप होने के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द, कह डाली दिल की बात

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम से बाहर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनका दर्द अभी सामने आया है।

iconPublished: 11 Oct 2025, 05:10 PM
iconUpdated: 11 Oct 2025, 05:30 PM

Sanju Samson on being ignored: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। टी20 टीम में संजू सैमसन को जगह मिली है, लेकिन वनडे टीम से एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। यह सिलसिला नया नहीं है जहां सैमसन को बार-बार टीम से अंदर-बाहर किया गया है।

संजू सैमसन टी20 में अपनी जगह पक्की कर चुके है और इस फॉर्मेट में वे लगातार रन बना रहे है। हालांकि डोमेस्टिक फॉर्मेट में भी लगातार रन बनाने के बावजूद उन्हें बाकी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए जगह नहीं मिल रही है। इसको लेकर अब उनका दर्द छलका है।

बार-बार इग्नोर होने पर Sanju Samson ने तोड़ी चुप्पी

स्पोर्ट्स कास्ट पॉडकास्ट पर बात करते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने वनडे में अपने पहले शतक और करियर के संघर्ष पर खुलकर बातें कीं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मेरा पहला शतक साउथ अफ्रीका में आया था। मैं टीम के अंदर-बाहर हो रहा था और कुछ मैच खेल रहा था। मुझे पता था कि मैं इस स्तर पर खेलने के काबिल हूं। लेकिन जब तक आप लोगों के सामने खुद को साबित नहीं करते, तब तक आपको स्वीकार नहीं किया जाता।”

Sanju Samson and Suryakumar Yadav at India's training session, Dubai, September 16, 2025

संजू (Sanju Samson) ने आगे कहा, “उस शतक के बाद मेरे भीतर बहुत कुछ बदल गया। वह सीरीज का निर्णायक मैच था और मुझे पता था कि अगर मैं परफॉर्म नहीं करूंगा, तो मुझे हटा दिया जाएगा। मैंने उस मुश्किल वक्त में शतक लगाया और खुद से कहा मैं ये कर सकता हूं, मैं बड़ी चीजों के लिए बना हूं।”

Sanju Samson is all smiles during a training session, Chennai, January 24, 2025

वनडे में संजू का रिकॉर्ड खुद बोलता है

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जुलाई 2021 में अपना वनडे डेब्यू किया था और तब से उन्होंने 16 मैचों में 14 पारियां खेली हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 510 रन निकले हैं, औसत 56.66 का रहा है। उनके नाम एक शतक (108 रन) और एक अर्धशतक दर्ज है। इन आंकड़ों से साफ है कि संजू सैमसन में वनडे क्रिकेट के लिए दमखम है, लेकिन बार-बार सिलेक्शन से वंचित होना उनके लिए निराशाजनक रहा है।

Read more: LIVE मैच में साउथ अफ्रीका की गेंदबाज ने हरलीन देओल को आउट कर किया ऐसा इशारा, ICC ने सुनाई कड़ी सजा; दोबारा नहीं करेंगी ये गलती

'घर पर बच्चे हैं...' लड़ाई के वक्त गौतम गंभीर के मन में पहला ख्याल किसका आता है? हेड कोच ने खुद किया खुलासा

'आत्माहत्या की कोशिश...', वर्ल्ड कप के बीच खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, बयां की दर्द भरी दास्तां