ऋषभ पंत और LSG टीम के लिए संजीव गोयनका ने लिखा भावुक पोस्ट, लखनऊ के ओनर ने छू लिया फैंस का दिल

आईपीएल के 18वें सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) एक बार फिर से प्लेऑफ से चूक गई। इस टीम के सफर के खत्म होने के बाद अपनी टीम के कप्तान और सपोर्टिंग स्टाफ का खास तौर पर धन्यवाद दिया।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 30 May 2025, 11:51 AM
iconUpdated: 30 May 2025, 11:34 PM

Sanjiv Goenka post on LSG journey: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के प्लेऑफ की चार टीमें काफी दिनों से तय हो गई। जिसमें पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने जगह बनायी। लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम एक बार चूक गई। और वो इस बार भी खाली हाथ रहे। लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए आईपीएल के इस सीजन का सफर कुछ खास नहीं रहा। लेकिन फिर भी टीम के ओनर संजीव गोयनका ने पूरी टीम का खास तौर पर शुक्रिया अदा किया।

LSG के मालिक संजीव गोयनका ने टीम को दिया धन्यवाद

जी... हां भले ही इस बार भी लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की टीम अपने मालिक संजीव गोयनका की उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी। लेकिन उन्होंने इस सीजन के लिए पूरी टीम का खास तौर पर शुक्रिया अदा किया। संजीव गोयनका ने इस दौरान टीम के कप्तान ऋषभ पंत, कोचिंग स्टाफ के जहीर खान और जस्टिन लैंगर का विशेष रूप से धन्यवाद किया।

संजीव गोयनका ने एक खास पोस्ट लिखकर किया धन्यवाद

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने अपने एक्स अकाउंट पर एक खास पोस्ट लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा कि, “लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए यह आईपीएल सीज़न समाप्त होने वाला है, हम जीत और चुनौतियों से भरी इस यात्रा पर नजर डालते हैं। सबसे अलग बात थी हमारी टीम की जुझारू भावना, एकता और लचीलापन। हम प्रतिबद्ध रहे, एक-दूसरे का साथ दिया और कभी हार नहीं मानी। दिल से नेतृत्व करने के लिए ऋषभ पंत का शुक्रिया और टीम के हर खिलाड़ी का अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए।"

"पर्दे के पीछे उनके अथक प्रयासों के लिए जहीर खान, जस्टिन लैंगर, विजय दहिया और पूरे मैनेजमेंट और सपोर्टिंग स्टाफ - कोच, फिजियो, विश्लेषक और ग्राउंड स्टाफ का आभारी हूँ। हमारे फैंस को, आपके अटूट समर्थन और हमारे साथ इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। प्रोत्साहन और प्रेरणा के लिए सोमजीत सिंह और भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का विशेष उल्लेख। अगले सीजन की ओर। हम और मज़बूती से वापसी करेंगे।“

Also Read- यहाँ लोग आईपीएल में बीजी रह गए, वहाँ साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने लाइव मैच में की भयंकर लड़ाई, लात-घूंसे की हुई बारिश!

Follow Us Google News