गौतम गंभीर क्यों करना चाहते हैं युवा कप्तान के साथ काम? दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट ने किया बड़ा दावा

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच Gautam Gambhir अब आगे टेस्ट में शुभमन गिल और टी20 में सूर्यकुमार यादव जैसे युवा कप्तानों के साथ काम करते हुए दिखेंगे।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 19 Jun 2025, 11:40 AM
iconUpdated: 19 Jun 2025, 12:02 PM

Gautam Gambhir with Team India as head coach: भारतीय क्रिकेट टीम में नए युग का आगाज होने जा रहा है। जहां इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शुभमन गिल नए कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की विरासत को आगे ले जाने के लिए तैयार है। तो वहीं टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव के साथ भारतीय टीम आगे बढ़ रही है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब इन दो युवा कप्तानों के साथ काम करेंगे।

Gautam Gambhir अब युवा कप्तानों के साथ बनाएंगे जुगलबंदी

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इससे पहले टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ काम कर रहे थे। लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे दिग्गजों के रिटायरमेंट के बाद अब हेड कोच गंभीर युवा कप्तान के साथ अपनी जुगलबंदी बनाएंगे। जहां वो इसके लिए काफी एक्साइटेड भी हो सकते हैं। क्योंकि गंभीर को युवा कप्तानों के साथ काम करने में मजा आ सकता है और वो इसे अच्छे से एंजॉय कर सकते हैं। इस बात को भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी रखा है।

संजय मांजरेकर ने किया दावा- गंभीर युवा कप्तानों के साथ लेंगे आनंद

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ईएसपीन क्रिकइंफो के साथ खास बातचीत की। जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर कहा कि, "गौतम गंभीर, कोच के रूप में, अपने साथ एक युवा कप्तान का आनंद लेंगे। क्योंकि आप उन्हें कोच के रूप में तब देखते हैं जब वह भारतीय कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव के साथ होते हैं, न कि रोहित शर्मा के साथ। इसलिए, वह उस काम का आनंद लेने जा रहे हैं। कप्तान और कोच के बीच बेहतर तरह का रिश्ता होने जा रहा है।"

Gautam Gambhir Suryakumar Yadav
Gautam Gambhir Suryakumar Yadav

शुभमन गिल के पास नहीं है खोने को कुछ- संजय मांजरेकर

इसके बाद संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि, "शुभमन गिल और इस टीम के पास जो लाभ है, वह कुछ हद तक 90 के दशक की टीम जैसा था जब हम न्यूजीलैंड गए थे, जहां मोहम्मद अजहरुद्दीन को अचानक कप्तान बना दिया गया था। आप इस भावना के साथ जाते हैं कि आपके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। बड़े नाम चले गए हैं, बुमराह कप्तान नहीं थे, यह लगभग ऐसा था जैसे गिल को काम करना था।"

Also Read- कोहली, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना के क्लब में Mohammed Siraj की एंट्री, अपने शहर को देने वाले है खास तोहफा

Follow Us Google News