Sangram Singh: भारतीय फिटनेस आइकन और कॉमनवेल्थ चैंपियन संग्राम सिंह पोलैंड में होने वाले इंटरनेशनल एमएमए टूर्नामेंट में जोरदार वापसी करने जा रहे हैं।
MMA में संग्राम सिंह वापसी, पाकिस्तानी को हराकर बनाया था सबसे तेज जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड

Sangram Singh return in MMA: भारतीय खेलों की दुनिया में फिटनेस आइकन और कॉमनवेल्थ हेवीवेट चैंपियन संग्राम सिंह ने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। 40 साल की उम्र में एमएमए (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) में कदम रखने वाले संग्राम अब पोलैंड में होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 83-90 किलो केटेगरी में उतरते नजर आएंगे।
संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने इससे पहले जॉर्जिया में हुए गामा इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप में अपने एमएमए डेब्यू के दौरान पाकिस्तान के अली रजा को महज 90 सेकंड में हराकर इतिहास रच दिया था। यह जीत न सिर्फ भारतीय फाइटर्स के लिए गर्व का पल बनी बल्कि संग्राम को इंटरनेशनल एमएमए में सबसे तेज जीत दर्ज करने वाले भारतीय फाइटर के रूप में रिकॉर्ड बुक में जगह दिला गई।
वापसी को तैयार है संग्राम सिंह
संग्राम ने कहा “उम्र सिर्फ एक नंबर है, असली ताकत जज्बे की होती है। जब मैंने 40 साल की उम्र में 17 साल छोटे फाइटर को हराया, तो यह सिर्फ मेरी जीत नहीं थी बल्कि हर उस इंसान की जीत थी जो सोचता है कि उम्र की वजह से उसके सपने पूरे नहीं हो सकते। पोलैंड का यह टूर्नामेंट मेरे करियर का दूसरा चैप्टर है, आखिरी नहीं।”
शाकाहारी डाईट फॉलो करते है Sangram Singh
रोहतक में जन्मे संग्राम सिंह (Sangram Singh) की कहानी हर उम्र के खिलाड़ियों को प्रेरणा देती है। कभी रुमेटॉइड आर्थराइटिस के चलते व्हीलचेयर पर रहने वाले संग्राम आज एमएमए में इंटरनेशनल लेवल पर भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं। वह हमेशा से यह साबित करने में जुटे हैं कि शाकाहारी डाइट किसी कमजोरी का नहीं बल्कि ताकत का सबूत है।

संग्राम ने साफ कहा “मेरा शाकाहारी जीवन ही मेरी सुपरपावर है। दाल, सब्जियां, देसी घी और अश्वगंधा न सिर्फ मेरी मांसपेशियों को ताकत देती हैं बल्कि दुनिया को दिखाती हैं कि भारतीय परंपरा और भोजन भी कॉम्बैट स्पोर्ट्स में विश्वस्तरीय स्तर पर कामयाब हो सकते हैं।”
टूर्नामेंट की जानकारी आनी बाकी
संग्राम (Sangram Singh) का मानना है कि चाहे आप 20 साल के हों या 40 के, अपने सपनों को पूरा करने में कभी देर नहीं होती टूर्नामेंट की डिटेल्स और संग्राम सिंह के प्रतिद्वंद्वी का नाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। फिलहाल इतना तय है कि भारतीय एमएमए इतिहास का यह चैप्टर एक बार फिर देशवासियों को गर्व का मौका देने वाला है।
Read more: एमएस धोनी के लिए हुक्का लगाने वाला खिलाड़ी कौन? इस प्लेयर सामने आया नाम