Women's World Cup 2025: एशिया कप 2025 में हारने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। अब, आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में, पाकिस्तान की पूर्व कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर सना मीर (Sana Mir) ने "आजाद कश्मीर" का जिक्र करके एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया है।
'आजाद कश्मीर' पर सना मीर की फिसली जुबान! कमेंटेटर को फजीहत के बाद देनी पड़ी सफाई, बोलीं- 'प्लीज इसे मत...'

Sana Mir Clarify on Azad Kashmir: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होते ही पाकिस्तान की पूर्व कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर सना मीर विवादों में घिर गई हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने ऑन-एयर "आजाद कश्मीर" शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और भारतीय फैंस ने उनकी कड़ी आलोचना की।
गौरतलब है कि आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का तीसरा मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। बांग्लादेश ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
ये पूरा मामला पाकिस्तान की बल्लेबाज नतालिया की पृष्ठभूमि पर चर्चा के दौरान सामने आया। कमेंट्री करते हुए सना मीर (Sana Mir) ने कहा, "नतालिया जो कश्मीर, आजाद कश्मीर से आती हैं, वह अपना अधिकतर क्रिकेट लाहौर में खेलती हैं।"
Player ‘from Azad Kashmir’ is this kind of commentary allowed?
— Lala (@FabulasGuy) October 2, 2025
And then they say keep politics away from sports. pic.twitter.com/1HSHjRWMZG
इस बयान के बाद ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। भारतीय फैंस ने इसे संवेदनशील राजनीतिक टिप्पणी बताते हुए आईसीसी और बीसीसीआई को टैग किया और सना मीर (Sana Mir) को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग की। आलोचकों का कहना था कि खेल के मंच पर राजनीति की जगह नहीं होनी चाहिए।
Sana Mir ने दी सफाई
लगातार बढ़ते दबाव के बीच सना मीर (Sana Mir) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने लिखा कि उनकी बातों को संदर्भ से हटाकर प्रस्तुत किया गया है। सना मीर ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मामलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। खिलाड़ियों की पृष्ठभूमि बताना और उनकी संघर्ष की कहानियों को सामने रखना कमेंट्री का हिस्सा होता है। मैंने ऐसा अन्य खिलाड़ियों के लिए भी किया था। कृपया इसे राजनीति से न जोड़ें।"
उन्होंने यह भी साफ किया कि उनके दिल में किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। अपने स्पष्टीकरण में मीर ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी की पृष्ठभूमि "आजाद कश्मीर" लिखी हुई थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने वही जानकारी दर्शकों के साथ साझा की थी।

विवाद के बीच पाकिस्तान की हार
इस विवाद के बीच मैदान पर पाकिस्तान का प्रदर्शन फीका रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम सिर्फ 129 रन पर ढेर हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रुब्या हैदर (54)* के अर्धशतक की मदद से सिर्फ 31.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश ने ये मुकाबला सात विकेट से जीता।
Read More Here:
प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी
रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी