IPL 2026 से पहले सैम करन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, राजस्थान रॉयल्स की जगह MI के लिए करेंगे कप्तानी

Sam Curran: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन को 2026 की शुरुआत में एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें एमआई का कप्तान बनाया गया है, जिससे वे सुर्खियों में आ गए हैं।

iconPublished: 13 Jan 2026, 11:43 PM
iconUpdated: 13 Jan 2026, 11:45 PM

Sam Curran to Captain MI London: टी20 क्रिकेट के सबसे महंगे और प्रभावशाली खिलाड़ियों में शुमार इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन के लिए साल 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही है। इंग्लैंड की चर्चित क्रिकेट लीग द हंड्रेड के अपकमिंग सीजन के लिए सैम करन को एमआई लंदन का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। ये घोषणा मंगलवार, 13 जनवरी को की गई।

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने द हंड्रेड में अपनी वैश्विक मौजूदगी दर्ज कराते हुए ओवल इनविंसिबल्स टीम का अधिग्रहण किया है और इसे मुंबई इंडियंस के ग्लोबल ब्रांड के तहत एमआई लंदन के रूप में रीब्रांड किया है।

सैम करन ने जाहिर की अपनी खुशी

सैम करन ने कहा कि टीम के साथ एक नया और रोमांचक सफर शुरू हो रहा है, जो सरी और द ओवल से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि वे इस नए चैप्टर में बड़ा रोल निभाने की उम्मीद रखते हैं और आगे क्या होता है, इसका इंतजार कर रहे हैं। करन ने यह भी कहा कि उन्हें बहुत खुशी हुई जब उन्होंने सुना कि एमआई अब द ओवल इनविंसिबल्स के साथ जुड़ रही है। एमआई ने दुनिया भर में बहुत सफलता हासिल की है और सरी भी ट्रॉफी और परंपरा के मामले में काफी मजबूत क्लब है।

IPL 2026 में RR के लिए खेलेंगे

सैम करन (Sam Curran) पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2026 में, वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे, जहां वह पिछले साल एक ट्रेड डील के जरिए शामिल हुए थे। उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की है और उन्हें ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स को टाइटल जिताने का अनुभव है।

Sam Curran का टी20 रिकॉर्ड

सैम करन (Sam Curran) का टी20 रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। उन्होंने अब तक 317 टी20 मैचों में 5296 रन बनाए हैं और 298 विकेट लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए इंटरनेशनल लेवल पर भी बहुत अच्छा परफॉर्म किया है और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?